Rao Narendra Singh ‘पोस्टर वार’ पर बोले – ‘ऐसा कुछ नहीं है सारी कांग्रेस एक है’

0
73
Rao Narendra Singh 'पोस्टर वार' पर बोले - 'ऐसा कुछ नहीं है सारी कांग्रेस एक है'
Rao Narendra Singh 'पोस्टर वार' पर बोले - 'ऐसा कुछ नहीं है सारी कांग्रेस एक है'

Rao Narendra Singh, (आज समाज), महेंद्रगढ़ : हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस लगातार जिला स्तर पर वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान चला रही है। इसी कड़ी में आज नारनौल जिला हेड क्वार्टर पर जिला स्तरीय वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम में सिरसा से सांसद कुमारी शैलजा व राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला भी मौजूद रहे।

हरियाणा में प्रत्येक आठवां वोटर फर्जी पाया गया

पत्रकारों से रूबरू होते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह मौजूदा भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा सरकार वोट चोरी से बनी हुई अवैध सरकार है। हरियाणा में प्रत्येक आठवां वोटर फर्जी पाया गया है। लोगों के वोट चोरी कर भाजपा ने सरकार बनाई, वहीं कांग्रेस के पोस्टर वार पर कहा कि ऐसा कुछ नहीं है सारी कांग्रेस एक है। आज भी कुछ जगह यह दिखाया गया कि पोस्टर में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की फोटो नहीं है, जबकि पोस्टर के बैकग्राउंड में सभी नेताओं के फोटो लगे हुए हैं।

लोग भी आश्चर्यचकित है कि किस तरह से उनका वोट चोरी हो रहा

सभी कांग्रेसी नेता वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान में एक दूसरे के साथ मंच सांझा कर रहे हैं और सब आमजन की इस लड़ाई में एक साथ है। सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि राहुल गांधी ने लोगों के सामने सच्चाई रखी है और लोगों को जागरूक किया है, लोग भी आश्चर्यचकित है कि किस तरह से उनका वोट चोरी हो रहा है। वहीं वोट चोरी मुद्दे के बीच बिहार में एनडीए को बहुमत मिलने के सवाल पर कहा कि आप देख सकते हैं कि किस तरह से इतना बड़ा बहुमत मिलने के बाद भी जमीनी स्तर पर लोगों में कहीं जोश, उत्साह और जश्न देखने को नहीं मिला।

इस लड़ाई को आम जन के साथ लोकसभा से लेकर राज्यसभा तक लड़ेंगे

ऐसे में आप खुद समझ सकते हैं कि किस तरह से सरकार वोट चोरी करके बनी है। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जब तक सरकारे जनमत से नहीं बनेगी जन भावनाओं का सम्मान नहीं हो पाएगा यह लड़ाई लोकतंत्र और संविधान को बचाने की लड़ाई है और वह इस लड़ाई को आम जन के साथ लोकसभा से लेकर राज्यसभा तक लड़ेंगे।

ये भी पढ़ें: Jhajjar News : अजय सिंह चौटाला के जंगल राज और डम्मी मुख्यमंत्री वाले बयान पर कृषि मंत्री का पलटवार