- पीएम ने वायु सेना के योद्धाओं के अदम्य साहस को सलाम किया
PM Modi Meets Air Warriors At Adampur Air Base, (आज समाज), चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय सशस्त्र बलों के हाल ही में शुरू किए गए ‘आपरेशन सिंदूर’ की सफलता से बेहद खुश हैं और इसी खुशी को साझा करने व जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए पीएम आज सुबह पंजाब के जालंधर स्थित आदमपर एयरबेस पहुंचे। प्रधानमंत्री जैसे ही वायुसेना स्टेशन (एएफएस) आदमपुर पहुंचे, बहादुर वायु सेना के योद्धाओं व अन्य सैनिकों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए जिससे एयरबेस गुंजायमान हो गया। बता दें कि आपरेशन सिंदूर के दौरान आदमपुर बेस सक्रिय एयर बेस में से एक था।
वायु योद्धाओं व सैनिकों के बीच खुशी की लहर
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘आपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए वीर योद्धाओं को बधाई दी। उन्होंने जवानों के साथ मुलाकात के साथ ही बातचीत भी की। इस मौके पर बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों के चेहरों पर खुशी की लहर साफ देखी जा सकती थी। प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर लिखा, मैं आज सुबह एएफएस आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला। उन्होंने कहा, साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही खास अनुभव था। भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी रहेगा, जिन्होंने हमारे देश के लिए बहुत कुछ किया है।
पहलगाम हमले के बाद चलाया आपरेशन सिंदूर
बता दें कि 22 अप्रैल को आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में 26 निहत्थे लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी और इसके प्रतिशोध में भारतीय सशस्त्र बलों ने आपरेशन सिंदूर चलाया और पाकिस्तान व पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया। इन हमलों में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए और कई घायल हो गए। इसी सफलता के लिए पीएम आज जवानों का आभार जताने आदमपुर एयरबेस पहुंचे थे।
आपरेशन सिंदूर का उद्देश्य आतंकियों को निशाना बनाना
डीजी एयर आपरेशन एयर मार्शल ए.के. भारती ने सोमवार को प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा कि आपरेशन सिंदूर का उद्देश्य आतंकियों को निशाना बनाना था, न कि पाकिस्तानी सेना अथवा पाकिस्तानी नागरिकों से भिड़ना। उन्होंने कहा, हम अपने लक्ष्य को लेकर बहुत स्पष्ट हैं। एयर मार्शल ने इस बात पर जोर दिया कि भारतीय सशस्त्र बलों ने आॅपरेशन सिंदूर के दौरान सटीक हमलों के माध्यम से अपनी प्रभावशीलता का प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें: Operation Sindoor आतंकवाद के प्रति भारत की शून्य-सहिष्णुता की नीति का प्रमाण : राजनाथ