On seeing Sushma Swaraj’s body, Mahashay wept bitterly: सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर देखते ही फूट-फूट कर रोए ‘महाशय’

0
428

नई दिल्ली। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज पंचतत्व में विलीन हो गर्इं। उनके अंतिम दर्शनों के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था। लोगों ने नम आखों से अपनी महान नेत्री को अंतिम विदाई दी। भाजपा कार्यालय पर उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया था। बीजेपी मुख्यालय में सुषमा स्वराज का अंतिम दर्शन करने पहुंचे एपडीएच मसालों के संस्थापक और मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी भावुक हो गए और वहीं पर फूट-फूटकर रोने लगे। जैसे ही महाशय सुषमा स्वराज का अंतिम दर्शन कर फूल चढ़ाए वह खुद को संभाल नहीं पाए और फूट-फूट कर रोने लगे। वहां मौजूद अन्य लोगों ने किसी तरह संभाला। बता दें कि बेटी बांसुरी ने ही मां सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर का अंतिम रस्म पूरा किया। हालांकि, इस दौरान उनके साथ सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल भी मौजूद थे।