Occasion of Durgashtami : नारायण सेवा संस्थान में 501 कन्याओं का पूजन आज

0
255
कन्याओं का पूजन
कन्याओं का पूजन

Aaj Samaj (आज समाज), Occasion of Durgashtami , उदयपुर, 22 अक्टूबर:
दुर्गाष्टमी के अवसर पर नारायण सेवा संस्थान द्वारा भव्य कन्यापूजन समारोह, सेवामहातीर्थ बड़ी परिसर में रविवार को प्रातः 11 बजे आयोजित है।

संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि नवरात्रि में शल्य चिकित्सा करवाने वाली 501 बालिकाओं का माता स्वरूप में पूजन होगा। इसमें उदयपुर शहर के कई गणमान्य अतिथि उपस्थिति होकर महाआरती करेंगे।