बस स्टैंड पर सड़क पार करते समय हुआ हादसा
Panipat News (आज समाज) पानीपत: हरियाणा के पानीपत में एक तेज रफ्तार डंपर द्वारा एक नर्सिंग छात्रा को टक्कर मारने मारने का मामला प्रकाश में आया है। हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा बस स्टैंड पर सड़क पार करते समय हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार छात्रा पूजा करनाल में नर्सिंग का कोर्स कर रही थी। पूजा अहर बस अड्डे पर सड़क पार कर रही थी। इस दौरान तेज रफ्तार डंपर ने उसे टक्कर मार दी। डंपर का पिछला पहिया छात्रा के ऊपर से गुजर गया।
डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज
पीड़ित के पिता बन्शी लाल ने बताया कि वह बेटी का इंतजार कर रहे थे। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से भाग गया। राहगीरों ने डंपर का नंबर एचआर 67 सी 5995 नोट कर लिया। घायल छात्रा को तुरंत पानीपत सिविल अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: हरियाणा में कल से 3 दिन तक बारिश के आसार, आज मौसम रहेगा साफ
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार