Nuh News : खेल प्रतियोगिता में ईनाम झटके

0
326
prize shocks in sports competition
खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम आने पर उनको सम्मानित करते हुए

(Nuh News) नूंह। तावडू खण्ड के गांव खोरी कलां के एक विद्यालय में खण्ड स्तर की आयोजित प्रतियोगिता में जिला में प्रथम व द्वितीय स्थान हांसिल कर खेल प्रतियोगिता में ईनाम झटके हैं। अन्डर-17 छात्र व अन्डर-14 छात्रा ने लगातार तीसरी बार परचम लहराने से विद्यालय के साथ-साथ इलाके का नाम रोशन किया हैं। विद्यालय एसएमसी प्रधान हसन खां, आजाद उर्फ छोटू पंच, डीपीई परविन्द्र कुमार व डीडीई नरेशा तथा बीएसएचएम मिठठनलाल आदि का कहना है कि खण्ड स्तरीय खो-खो विद्यालय प्रतियोगिता में लगातार तीसरे वर्ष विद्यालय के खिलाडियों ने लोहा मनवाया हैं। अन्डर-17 छात्र व अन्डर-14 छात्रा ने जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया है व अन्डर -14 में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इससे क्षेत्र के खिलाडी, विद्यालय प्रबंधन व इलाकावासियों ने खुशी जताते हुए कहा कि जिला में प्रतिभाओं की कमी नही हैं, लेकिन उचित मार्ग दर्शन न मिलने से वह मुकाम हांसिल नहीं कर पा रहे हैं।