Nuh News : पुन्हाना में विभाग की मिलीभगत से चल रहे अवैध जच्चा बच्चा केंद्र

0
162
Nuh News : पुन्हाना में विभाग की मिलीभगत से चल रहे अवैध जच्चा बच्चा केंद्र
जहां कार्रवाई की गई उस स्थान का फोटो

(Nuh News) नूंह। पुन्हाना क्षेत्र के लोगों का कहना है कि पुन्हाना में बिना डिग्री के चल रहे यह अवैध जच्चा बच्चा केंद्र लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर गलत कार्य करते है। पुन्हाना स्वास्थ्य विभाग निजी अस्पतालों संचालकों पर पूरी तरह से मेहरबान है। इन अस्पतालों में अप्रशिक्षित डॉक्टर बिना किसी डर के सिजेरियन ऑपरेशन तक कर देते हैं। जिसमें अब तक काफी महिलाओं और नवजात बच्चों की मौत हो चुकी है। अस्पताल संचालक न केवल मरीजों से मोटी रकम वसूलते हैं ,बल्कि उनके जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहें है।

गुप्त सूचना पर नर्सिंग होम पर टीम लेकर छापेमारी की गई थी जिसमें गर्भपात की करीब पांच गोलियां पाई गई, वहीं जच्चा बच्चा केंद्र में न तो डॉक्टर मिला और न ही कोई डिग्री पाई गई। केंद्र के रिकॉर्ड और दवाइयों को जब्त कर सील कर दिया गया है। विभागीय द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है। मामले की एक शिकायत पुलिस थाना में भी दी गई है।     मनप्रीत तेवतिया, डिप्टी सिविल सर्जन, नूंह

यह भी पढ़ें : Faridabad News : अधिकारियों की शिकायतें खुले दरबार में आनी हुई कम, सुशासन का सपना हो रहा है पूरा : राजेश नागर