(Nuh News) नूंह। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा की अध्यक्षता में राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई, जिसमें विभागीय कार्यो की प्रगति की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने सभी तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों व पटवारियों को निर्देश दिए कि सभी तहसीलों में मुटेशन संबंधी सभी मामलों का जल्द समाधान किया जाए। मुटेशन संबंधी कोई मामला लंबित नहीं रहना चाहिए।
सीएम विंडों से संबंधी मामलों को भी प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं
कार्यालयों में सभी पटवारी अपनी बायोमेट्रिक हाजरी अवश्य लगाएं। इसके साथ ही एसडीएम व तहसील कार्यालयों में फाइल व पत्रों की मूव्मेंट ई-ऑफिस के माध्यम से की जाए। प्रत्येक कार्य निर्धारित समय सीमा ही पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि सीएम विंडों से संबंधी मामलों को भी प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं।
इसके साथ ही सरकार के आह्वान पर प्रत्येक सोमवार व वीरवार को आयोजित होने वाले समाधन शिविरों में भी प्राप्त शिकायतों के समाधान के लिए उचित व त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करें। तहसीलदार व नायब तहसीलदार अपनी-अपनी कोर्ट में नियमित सुनवाई कर लोगों के केसों का निपटारा करें।
जमाबंदी से संबंधित लंबित मामलों का जल्द निपटान किया जाए। इस अवसर पर एसडीएम नूंह अश्वनी कुमार, एसडीएम तावडू संजीव कुमार, एसडीएम फिरोजपुर-झिरका लक्ष्मी नारायण, एसडीएम पुन्हाना कंवर आदित्य विक्रम, जिला राजस्व अधिकारी जोगिन्दर शर्मा सहित सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार व पटवारी मौजूद रहें।
यह भी पढ़ें : Nuh News : पुन्हाना में विभाग की मिलीभगत से चल रहे अवैध जच्चा बच्चा केंद्र