FASTag Pass: अब 3000 रुपए के फास्टैग से पार कर सकेंगे 200 टोल प्लाजा

0
191
FASTag Pass: अब 3000 रुपए के फास्टैग से पार कर सकेंगे 200 टोल प्लाजा
FASTag Pass: अब 3000 रुपए के फास्टैग से पार कर सकेंगे 200 टोल प्लाजा

कल से शुरू होगी सुविधा, अधिसूचना जारी
FASTag Pass, (आज समाज), नई दिल्ली: देशभर के वाहन चालकों के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें बार-बार अपना फास्टैग रिजार्च नहीं करना पड़ेगा। केवल 3000 रुपए में अब वाहन चालकों को 200 टोल प्लाजा से गुजरने की सुविधा मिलेगी। वाहन चालक इस सुविधा का लाभ कल यानी की 15 अगस्त से उठा सकेंगे। इस सुविधा से हजारों रुपए की बचत होगी और टोल प्लाजा पर भीड़ कम होगी।

फास्टैग को राजमार्ग ऐप या एनएचएआई पोर्टल से रिचार्ज करा सकते हैं। फिलहाल यह सुविधा कारों, जीप और वैन जैसे निजी वाहनों के लिए है। इस बारे में केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। इस सुविधा से जहां बार-बार फास्टैग रिचार्ज कराने का झंझट दूर होगा। वहीं टोल प्लाजाओं पर ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा।

एक टोल प्लाजा पार करने पर लेगेंगे 15 रुपए

सुविधा हासिल करने के बाद एक टोल प्लाजा पार करने पर केवल 15 रुपए लगेंगे जबकि वर्तमान में औसतन 100 रुपए टोल प्लाजा पार करने पर लगते हैं। इस सुविधा को लेकर लोगों में इस कदर उत्साह है कि कई दिन पहले से ही पास बनवाना शुरू कर दिया है। इस तरह 20 हजार रुपए की जगह केवल तीन हजार रुपये में लोग 200 टोल प्लाजा पार कर सकेंगे।

1 वर्ष में 200 ट्रिप के लिए मान्य होगा पास

3 हजार रुपए का पास एक वर्ष या 200 ट्रिप (जो भी पहले हो) के लिए मान्य होगा। यदि कोई व्यक्ति 200 टोल प्लाजा 10 दिन में ही पार कर जाता है तो उसे फिर से पास बनवाना होगा।

आॅनलाइन बनवा सकते हैं पास

वार्षिक पास बनवाने के लिए अलग से फास्टेग नहीं बनवाना होगा बल्कि जो फास्टैग लोगों ने लगा रखा है उसे ही रिचार्ज कराना होगा। रिजार्ज राजमार्ग एप, एनएचएआई और सड़क परिवहन मंत्रालय के पोर्टल आदि की वेबसाइट पर जाकर किया जा सकता है। इसके लिए अलग से भी एक लिंक उपलब्ध कराने की बात चल रही है। यह पास पूरी तरह निजी वाहनों यानी कारों, जीप और वैन के लिए मान्य होगा।

दूसरे वाहन में इस्तेमाल करने डिएक्टिवेट हो जाएगा फास्टैग

उसी फास्टैग पर वार्षिक पास की सुविधा हासिल होगी जो ब्लैक लिस्टेड नहीं है। पास किसी को ट्रांसफर नहीं किया जा सकेगा। अगर इसे किसी दूसरे वाहन में इस्तेमाल करने का प्रयास करेंगे तो यह डिएक्टिवेट हो जाएगा।

इसलिए शुरू की सुविधा

गौरतलब है कि देश के सभी टोल प्लाजाओं पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ता जा रहा है। दबाव कम करने के लिए फास्टैग सिस्टम शुरू किया गया है लेकिन काफी लोग समय पर रिचार्ज नहीं करते हैं। इस वजह से चालकों की टोल प्लाजाओं पर कर्मचारियों से बहस होती है। टोल पर वाहनों की लाइन लग जाती है।

इस स्थिति से निजात दिलाने व ट्रैफिक का दबाव कम करने के उद्देश्य से कुछ महीने पहले केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर वार्षिक पास शुरू करने की घोषणा की थी।

ये भी पढ़ें : टेनिस छोड़कर गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा का बिजनेस संभालेंगी पत्नी हिमानी मोर