Haryana News: हरियाणा में अब बाइक पर डाक बांटेंगे पोस्टमैन

0
50
Haryana News: हरियाणा में अब बाइक पर डाक बांटेंगे पोस्टमैन
Haryana News: हरियाणा में अब बाइक पर डाक बांटेंगे पोस्टमैन

पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर हरियाणा एनसीआर में शुरू हुई नई सुविधा
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में अब डाकिए आपको साइकिल की बजाए बाइक पर डाक बांटते दिखाई देंगे। इसके लिए डाकिये को प्रत्येक किलोमीटर के हिसाब से विभाग रुपऐ देगा। तीन रुपए 86 पैसे प्रति किलोमीटर दिए जाएंगे। फिलहाल अपनी बाइक पर वह ड्यूटी करेंगे, लेकिन भविष्य में इलैक्टिक व्हीकल देने की योजना है। डाक विभाग ने कोरियर कंपनियों को टक्कर देने के लिए यह फैसला लिया है। इसके साथ ही पोस्टमैन शाम को भी डाक देते नजर आएंगे।

क्योंकि दो शिफ्टों में इनकी ड्यूटी लगा करेगी। डाक विभाग में कर्मचारियों की संख्या कम और कोरियर कंपनियों के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कई सेवाओं में बेहतर करने के लिए बदलाव किया है। हरियाणा में फिलहाल एनसीआर में सुबह और शाम को डाक बंटा करेगी, क्योंकि यहां पर अन्य जिलों की तुलना में डाक अधिक आती है। इतना ही नहीं अब रजिस्टर्ड डाक या अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज उपभोक्ता को मिले, इसके लिए भी अब ओटीपी बताना होगा।

आइडीसी प्रोजेक्ट के तहत एक लोकेशन पर जाएगी डाक

इसके अलावा पहले डाक जिले के कई लोकेशन पर भेज दी जाती थी, जिसके चलते भी कई बार शिकायतें मिल रहीं थी। अब अंबाला कैंट, अंबाला शहर, पंचकूला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, गुरुग्राम आदि जिलों में आइडीसी प्रोजेक्ट के तहत डाक एक लोकेशन पर जाएगी और यहां से फिर डाकिये को बांटना शुरू करेंगे।

जिसका मोबाइल नंबर अंकित होगा उसी को दी जाएगी डाक

डाक विभाग से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भेजे जाते हैं। अभी तक सिर्फ डाकिये को डाक रिसीव करवाने के बाद हस्ताक्षर करवाकर लाने होते थे। ऐसे में कई बार डाक पर जिसका पता होता था, परिवार के सदस्य को दे दी जाती थी। अब डाक बुक करवाते समय जिसका मोबाइल नंबर अंकित होगा, उसके मोबाइल पर ओटीपी जाएगा, जिसके बाद ही डाक सौंपी जाएगी। डाक किसी दूसरे को नहीं दी जाएगी।