Not well behaved even after paying ‘tax’ in New York – Trump: न्यूयॉर्क में ‘कर’ देने के बाद भी अच्छा व्यवहार नहीं हुआ-ट्रंप

0
276

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब अपना स्थायी पता न्यूयॉर्क से बदलकर फ्लोरिडा करने जा रहे हैं। उन्होंने इस का एलान एक ट्वीट कर किया। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि न्यूयॉर्क की जगह अब फ्लोरिडा उनके परिवार का स्थायी निवास होगा। उन्होंने यह भी कहा कि न्यूयॉर्क के लोगों ने उन्हें प्यार दिया, लेकिन राज्य के नेताओं ने उनके साथ हर साल करोड़ों डॉलर का कर चुकाने बाद भी गलत व्यवहार किया। राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने ट्वीट में लिखा कि फ्लोरिडा के पाम बीच पर स्थित 1600, पेंसिलवेनिया एवेन्यू अब उनके परिवार का स्थायी निवास होगा। बता दें कि राष्ट्रपति बनने के बाद से ट्रम्प वॉशिंगटन के व्हाइट हाउस में रह रहे हैं।ट्रंप के इस ट्वीट के बाद न्यूयॉर्क के गवर्नर ने भी एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि अच्छा, छुटकारा मिला। ऐसा नहीं था कि डोनाल्ड ट्रंप ही यहां पर टैक्स देते थे।