Punjab Breaking News : सुखबीर बादल के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी

0
107
Punjab Breaking News : सुखबीर बादल के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी
Punjab Breaking News : सुखबीर बादल के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी

2017 में दर्ज मानहानि केस में बड़ी शिअद अध्यक्ष की मुश्किलें

Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की मुश्किलें एक बार फिर से उसे समय बढ़ गई जब 2017 के एक मानहानि केस में चंडीगढ़ की जिला अदालत ने गत दिवस उनकी जमानत रद करते हुए उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिए। अब मामले की अगली सुनवाई 9 जनवरी 2026 को तय की गई है और उस दौरान सुखबीर सिंह बादल को अदालत के सामने पेश होना पड़ेगा। ज्ञात रहे कि इस केस में बार-बार सुनवाई के दौरान अदालत के कहने के बावजूद भी सुखबीर सिंह बादल पेश नहीं हो रहे थे। जिसके चलते अदालत ने यह फैसला सुनाया है। अदालत ने यह भी आदेश दिए हैं कि यदि अगली सुनवाई पर भी बादल अदालत में पेश नहीं होते तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह है मामला

यह मामला मोहाली निवासी और अखंड कीर्तनी जत्था के प्रवक्ता राजिंदर पाल सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया था। शिकायत के अनुसार, सुखबीर बादल ने मीडिया को दिए बयानों में अखंड कीर्तनी जत्था को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल का राजनीतिक मोर्चा बताया था, जो समाचार पत्रों और टीवी चैनलों पर प्रसारित हुआ। आरोप है कि इन बयानों से संगठन की प्रतिष्ठा को गंभीर नुकसान पहुंचा।

पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव में शिअद को मिली संजीवनी

प्रदेश में लंबे समय से सत्ता से बाहर बैठे शिरोमणी अकाली दल को पिछले दिनों हुए पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव में एक बार फिर से संजीवनी मिलती दिखाई दे रही है। बुधवार को इन मतदान की गिनती हुई। मतगणना का कार्य आज भी जारी रहेगा और दोपहर तक स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट होने की संभावना है। इन चुनाव परिणाम में जहां एक बार फिर से आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की वहीं विपक्षी पार्टियों में भाजपा और कांग्रेस से ज्यादा प्रभावित शिरोमणी अकाली दल ने किया है। कांग्रेस ने आप को टक्कर दी है जबकि अकाली दल ने भी पिछले कुछ चुनावों के मुकाबले इस बार अच्छा प्रदर्शन किया है। भाजपा के हाथ इस चुनाव में भी निराशा लगी है। चुनाव में सभी दलों के दिग्गजों को भी अपने हलकों में सीटें गंवानी पड़ी है।

154 मतदान केंद्रों पर चल रही मतगणना

प्रदेश की 2838 पंचायत समिति और 347 जिला परिषद की जोन के लिए बुधवार को 154 मतदान केंद्रों पर मतगणना शुरू हुई। नतीजों में बहुमत के साथ ही आप ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया। रात 10 बजे तक पंचायत समिति की कुल सीटें 2,838 सीटों में से आप को 1033, कांग्रेस को 273, शिअद 176, भाजपा को 27 और अन्य को 67 सीटों पर जीत मिली। इसी तरह जिला परिषद की कुल सीटें 347 सीटों में से आप ने 68, कांग्रेस ने 13, शिअद ने 2, भाजपा ने 1 और अन्य ने 2 सीटों पर विजय हासिल की।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : आम आदमी पार्टी ने जीता सत्ता का सेमिफाइनल