Nirbhaya gang rape case: Supreme Court dismisses Akshay Kumar’s curative petition: निर्भया गैंगरेप केस: अक्षय कुमार की क्यूरेटिव याचिका भी सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की

0
427

नई दिल्ली। निर्भया गैंगरेप मामले में दोषियों के वकील ने फांसी पर स्थगन की मांग वाली याचिका दायर की थी। जिस पर दिल्ली की अदालत ने तिहाड़ जेल के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। दोषियों के वकील ने एक फरवरी को तय चारों दोषियों की फांसी पर स्थगन की मांग के साथ गुरुवार को दिल्ली की अदालत का रुख किया था। वकील ने कहा कि अभी दोषियों में से कुछ ने अपने कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल नहीं किया है। यह याचिका विशेष न्यायाधीश ए के जैन के सामने आई जिन्होंने कहा था कि इस पर दोपहर बाद सुनवाई होगी। वहीं दूसरी ओर निर्भया गैंगरेप मामले के एक दोषी अक्षय कुमार की क्यूरेटिव याचिका भी सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी। न्यायमूर्ति एन वी रमणा, न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा, न्यायमूर्ति आर एफ नरीमन, न्यायमूर्ति आर भानुमति और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की पीठ ने दोषी अक्षय कुमार की सुधारात्मक याचिका खारिज की।