Nirbhaya gang rape case: Nirbhaya’s mother said after death warrant is issued, people’s faith in judicial system will increase: निर्भया गैंगरेप केस: डेथ वारंट जारी होने पर निर्भया की मां ने कहा, न्यायिक व्यवस्था में लोगों का विश्वास बढ़ेगा

0
293

नई दिल्ली। दिल्ली में हुए भयानक निर्भया गैंगरेप मामले में सात सालों बाद फैसला आ गया और दोषियों की फांसी की सजा की तारीख तय कर दी गई। पटियाला हाउस कोर्ट में आज निर्भया के दोषियों का डेथ वारंट जारी किया गया। निर्भया के साथ साल 2012 में दिल्ली की सड़क पर दौड़ती हुई एक बस में गैंगरेप किया गया था। इस गैंगरेप की विभत्सता ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। आज गैंगरेप मामले में चारों दोषियों की फांसी की सजा की तारीख तय कर दी गई। जिसके बाद निर्भया की मां आशा देवी ने मीडिया से कोर्ट के बाहर कहा कि मेरी बेटी को न्याय मिल गया। इस फैसले से न्यायिक प्रणाली में लोगों का विश्वास बढेÞगा। निर्भया के चारों आरोपियों को 22 जनवरी को सुबह 7 बजे फांसी दी जाएगी। अभियोजन पक्ष ने दोषियों की फांसी की सजा के लिए डेथ वारंज जारी करने की मांग की थी।