Haryana News: 26 मई को दिलाई जाएगी हरियाणा के नए सूचना आयुक्तों को शपथ

0
124
Haryana News: 26 मई को दिलाई जाएगी हरियाणा के नए सूचना आयुक्तों को शपथ
Haryana News: 26 मई को दिलाई जाएगी हरियाणा के नए सूचना आयुक्तों को शपथ

पूर्व मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद होंगे मुख्य सूचना आयुक्त
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के नए सूचना आयुक्तों को 26 मई को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। इसके लिए सरकार की ओर से राजभवन फाइल भेजी जा चुकी है। शपथ कार्यक्रम में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सहित तमाम अफसर मौजूद रहेंगे। इस संबंध में हरियाणा सरकार की ओर से जल्द अधिसूचना जारी की जाएगी।

सरकार ने मुख्य सूचना आयुक्त पद के लिए प्रदेश के रिटायर्ड आईएएस एवं पूर्व मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद के नाम पर मोहर लगाई थी। वहीं सूचना आयुक्त के तौर पर पूर्व एचसीएस अधिकारी अमरजीत सिंह का नाम शामिल किया गया है। जबकि अन्य 4 राज्य सूचना आयुक्त पद पर एक महिला सहित अन्य निजी व्यक्तियों की नियुक्ति की गई है।

राजस्थान के शेखावत के पास मुख्य सूचना आयुक्त का अतिरिक्त चार्ज

गत दिनों मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों की नियुक्तियों में देरी को लेकर सरकार ने हरियाणा में सूचना आयुक्त प्रदीप शेखावत को सरकार ने मुख्य सूचना आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा था।

मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में बनी नामों पर सहमति

गौरतलब है कि हरियाणा राज्य सूचना आयोग में नियुक्तियों को लेकर दो दिन पहले मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग में विपक्ष की ओर से पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी शामिल हुए थे। इस मीटिंग में मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर पूर्व मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद और 5 सूचना आयुक्तों के नाम पर मोहर लगाई गई थी।

ये भी पढ़ें : आज हरियाणा के 6 जिलों में हो सकती है बारिश, 10 जिलों में चलेंगी लू