CBI team reaches inside Chidambaram’s house by hanging the wall: दीवार फांदकर सीबीआई की टीम चिदंबरम के घर के अंदर पहुंची

0
317

नई दिल्ली। पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम लगभग 27 घंटे बाद सबके सामने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और मीडिया के सामने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि वह कहीं भाग नहीं रहे थे बल्कि अपने वकीलो के साथ केस के पेपर तैयार कर रहे थे। जब चिदंबरम पीसी कर रहे थे तभी सीबीआई की टीम कांग्रेस दफ्तर के लिए रवाना हो चुकी थी लेकिन जब तक टीम कांग्रेस दफ्तर पहुंची तब तक चिदंबरम वहां से निकल चुके थे। टीम ने द फ्तर उन्हें देखा चिदंबरम के वहां नहीं मिलने पर वह तुरंत वहां से चिदंबरम के घर के लिए रवाना हो गई। बता दें कि जैसे ही सीबीआई की टीम चिदंबरम के घर पहुंची उन्होंन वहां दरवाजा खटखटाया और नहीं खुलने पर टीम के सदस्य दरवाजा फांद कर घर के अंदर घुस गए। सीबीआई की दो टीमें जोरबाग स्थित चिदंबरम के घर पहुंची।