National Deworming Day : 26 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस

0
207
National Deworming Day on 26 August
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के सफल आयोजन के संबंध में अधिकारियों की बैठक लेते हुए एडीसी राहुल मोदी।
  • जिला के एक से 19 वर्ष आयु के 3 लाख 24 हजार 778 बच्चों व किशोरों को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल की गोली
  • एडीसी राहुल मोदी की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक

Rewari News (आज समाज नेटवर्क) रेवाड़ी। एडीसी राहुल मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 26 अगस्त को जिला के सभी एक से 19 साल के बच्चे, किशोर-किशोरियों व प्रजनन आयु वर्ग की महिलाओं को कृमि नियंत्रण की दवाई एलबेन्डाजॉल खिलाई जाएगी। यह दवाई सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों में नि:शुल्क खिलाई जाएगी।
डीसी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में एडीसी राहुल मोदी ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के सफल आयोजन को लेकर गुरुवार को लघु सचिवालय में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति बैठक ली। एडीसी ने कहा कि भारत सरकार और एनएचएम हरियाणा द्वारा नेशनल डी-वार्मिंग डे कार्यक्रम के तहत 26 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उसके बाद 2 सितंबर, 2024 को मॉप-अप दिवस मनाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत 1-19 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को कृमि मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत 1-2 वर्ष के बच्चों के लिए एल्बेंडाजोल टेबलेट की खुराक आधा टेबलेट पानी में घोलकर, 3-19 वर्ष के बच्चों के लिए एक टेबलेट, प्रजनन आयु वर्ग (20-24 वर्ष) वाली महिलाओं (गैर-गर्भवती और गैर-स्तनपान कराने वाली महिलाओं) के लिए एक टेबलेट का प्रावधान है। इस कार्यक्रम के तहत 26 अगस्त को 1 से 19 वर्ष तक की आयु वाले बच्चों व किशोरों को आंगनवाड़ी केंद्रों, निजी व सरकारी स्कूलों, आईटीआई, पॉल्टैनिक कॉलेज सहित झुग्गी-झोपडिय़ों व औद्योगिक क्षेत्रों में अस्थाई केन्द्र बनाकर एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। जो बच्चे या व्यस्क इस अभियान के तहत गोली खाने से वंचित रह जाएंगे, उन्हें 2 सितंबर को मॉप अप राउंड पर एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। बैठक में बताया गया कि जिला में 1 से 19 वर्ष के तीन लाख 24 हजार 778 बच्चों को एलबेन्डाजॉल की दवा खिलाई जाएगी जिसमें 1-5 वर्ष तक के 73 हजार 730 बच्चे, 6-19 वर्ष तक के 2 लाख 51 हजार 48 बच्चे शामिल है। इसके अलावा प्रजनन आयु वर्ग 20-24 वर्ष की 26 हजार 627 महिलाओं (गैर-गर्भवती और गैर-स्तनपान कराने वाली महिलाओं) को गोली खिलाई जाएगी।

जिला में निर्धारित लक्ष्य अनुसार शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाएं

एडीसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभियान को सफल बनाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें और शत प्रतिशत बच्चों को दवा खिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बच्चों को कुपोषण से बचाने तथा उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ राष्टï्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान में पूर्ण सहयोग करें। जिला में निर्धारित लक्ष्य अनुसार शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाएं। इसके अलावा एएनएम व आंगनबाड़ी वर्कर यह सुनिश्चित करें कि कोई भी बच्चा दवा से वंचित न रहे।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सरपंच का सहयोग भी लें। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों में अध्यापकों द्वारा इसकी जानकारी दे ताकि वे बच्चों को गोली खिलाने में सहयोग करें और जिला का कोई भी बच्चा एलबेन्डाजॉल की दवा से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और अपने हाथ साबुन से धोएं।बैठक में डीडीपीओ नरेन्द्र सारवान, उप-सिविल सर्जन डा. विशाल राव, आईएमए प्रधान डा. दीपक शर्मा, डा. विजय  प्रकाश, डा. जितेन्द्र, डॉ रवीना, शिक्षा विभाग से राजेन्द्र शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Hotel Visitors recorded online : होटलों में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का हो ऑनलाइन इंद्राज