Gurugram News: गुरुग्राम में शहरी निकायों का राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू

0
109
Gurugram News: गुरुग्राम में शहरी निकायों का राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू
Gurugram News: गुरुग्राम में शहरी निकायों का राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने किया उद्घाटन, देशभर से 500 से अधिक प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा
Gurugram News (आज समाज) गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में आज शहरी स्थानीय निकायों का
राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू हो चुका है। दो दिवसीय यह सम्मेलन मानेसर स्थित इंटरनेशनल सेंटर फॉर आॅटोमोटिव टेक्नोलॉजी (आईसीएटी) में आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन का उद्घाटन लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने किया है। उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल और शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल उपस्थित रहें।

इस दो दिवसीय सम्मेलन में देशभर से 500 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे। पहले दिन के कार्यक्रम में देश के प्रमुख नगरों-भुवनेश्वर, कोयंबटूर, इंदौर, लखनऊ, पुणे, सूरत और विशाखापट्टनम द्वारा अपनाई गई सर्वश्रेष्ठ कार्यप्रणालियों की प्रेजेंटेशन दी जाएंगी। हरियाणा विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने कहा कि यह सम्मेलन देशभर की विधायी संस्थाओं, नगर निकायों और प्रशासनिक इकाइयों के बीच संवाद, समन्वय और सहयोग को बढ़ावा देगा। हमारा उद्देश्य नीतियों पर चर्चा के साथ-साथ लोकतंत्र को जमीनी स्तर तक ले जाना और जन-भागीदारी सुनिश्चित करना है।

नगर निगमों के मेयर और कमिश्नर देंगे विकास मॉडल और सर्वश्रेष्ठ कार्यों की प्रस्तुति

सम्मेलन के पहले दिन सात नगर निगमों के मेयर और कमिश्नर अपने-अपने शहरों के विकास मॉडल और सर्वश्रेष्ठ कार्यों की प्रस्तुति देंगे। इन मॉडल्स का उपयोग देश के अन्य शहरों में भी किया जा सकेगा। सम्मेलन का उद्देश्य शहरी प्रशासन को अधिक प्रभावी, समावेशी और नवाचारोन्मुख बनाना है, जिससे विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को साकार किया जा सके।

ये भी पढ़ें : हरियाणा के गुरुग्राम में बनेगा देश का पहला डिज्नीलैंड पार्क

ये भी पढ़ें : हरियाणा में घायलों को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेंगे 25 हजार