Naari Kalyan Samiti द्वारा निःशुल्क विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन 10 दिसंबर को

0
160
Aaj Samaj (आज समाज),Naari Kalyan Samiti , पानीपत : नारी कल्याण समिति के सौजन्य से रविवार, 10 दिसंबर प्रात: आठ बजे से निशुल्क विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। टैस्ट आठ बजे से प्रारंभ हो जाएंगे। डॉक्टर प्रातः दस बजे से परामर्श देना प्रारम्भ करेंगे। कुछ टैस्ट मैक्स लैब की ओर से निशुल्क और कुछ बहुत ही कम दाम में होंगे। दवाओं का वितरण भी निःशुल्क किया जाएगा। जानकारों देते हुए कंचन सागर ने सभी से अनुरोध किया कि असुविधा से बचने के लिए पहले पंजीकरण अवश्य करा लें।