Naari Kalyan Samiti की मासिक बैठक आयोजित

0
244
Naari Kalyan Samiti
  • 10 दिसम्बर को लगने वाले निःशुल्क चिकित्सा शिविर के बारे में विस्तृत रूप से की चर्चा
Aaj Samaj (आज समाज),Naari Kalyan Samiti, पानीपत : नारी कल्याण समिति की ओर से रविवार को मासिक बैठक मॉडल टाउन में की गई, जिस में दस दिसम्बर को लगने वाले निःशुल्क चिकित्सा शिविर के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। यह जानकारी समिति की प्रधान कंचन सागर और सचिव ज्योतिका सक्सेना ने संयुक्त रूप से दी। कंचन सागर ने बताया कि उन की समिति की ओर से मॉडल टाउन के कम्युनिटी हॉल में यह निःशुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा, जिसमें छ: डॉक्टर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। माधवी वर्मा और ज्योत्सना गर्ग ने कहा कि इस शिविर में फिजिशियन, दंत चिकित्सक, बांझपन व स्त्री रोग विशेषज्ञ, आहार विशेषज्ञ, महिला चिकित्सक और आयुर्वेदिक चिकित्सक उपलब्ध होंगे। शशि शर्मा, नीलम नागपाल, सरोज आहुजा ने बताया कि मैक्स लैब संग्रह केन्द्र द्वारा निःशुल्क रक्त शर्करा जांच और अन्य टेस्ट भी काफ़ी रियायती दरों पर किए जाएंगे। इस अवसर पर नीलम मेहता, कंवल सोईं, सुनीता गुलाटी, कृष्णा अरोड़ा, सरोज आहुजा, नीलम नागपाल, योजना रोहिला, नीतू, रवि मल्होत्रा, बिमला गुप्ता, संगीता अरोड़ा और ज्योत्सना गर्ग उपस्थित रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook