Business News Hindi : दोहा में ट्रंप से मिलेंगे मुकेश अंबानी

0
154
Business News Hindi : दोहा में ट्रंप से मिलेंगे मुकेश अंबानी
Business News Hindi : दोहा में ट्रंप से मिलेंगे मुकेश अंबानी

डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों में यह दूसरी मुलाकात होगी

Business News Hindi (आज समाज), बिजनेस डेस्क : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड वर्तमान में साउदी अरब की यात्रा पर हैं। इस यात्रा के दौरान अमेरिका और साउदी अरब के बीच कई अहम समझौते होने की संभावना है। इसी बीच भारत व एशिया के शीर्ष उद्योगपतियों में से एक मुकेश अंबानी ट्रंप से मुलाकात करने के लिए रवाना हो चुके हैं। मुकेश अंबानी दोहा में डोनाल्ड ट्रंप से राष्ट्रपति बनने के बाद दूसरी बार मुलाकात करेंगे। सूत्रों ने बताया कि मुकेश अंबानी बुधवार को दोहा के लुसैल पैलेस में कतर के अमीर द्वारा ट्रंप के सम्मान में आयोजित राजकीय रात्रिभोज में शामिल होंगे।

दोनों की मुलाकात इसलिए भी है अहम

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ निर्णय का मुकेश अंबानी के कारोबार पर असर पड़ा है। उनकी कंपनी रिलायंस ने पिछले साल वेनेजुएला से कच्चा तेल आयात फिर से शुरू करने के लिए अमेरिका से छूट हासिल की थी। लेकिन मार्च में ट्रंप द्वारा दक्षिण अमेरिकी देश से तेल खरीदने वाले देशों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद इसे रोकना पड़ा था।रिलायंस अमेरिकी बाजार में रूस जैसे देशों से खरीदे गए कच्चे तेल से बने गैसोलीन जैसे ईंधन भी बेचती है। इसके अलावा रिलायंस के कतर के साथ भी कारोबारी संबंध हैं। खाड़ी देश के सॉवरेन वेल्थ फंड कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (क्यूआईए) ने अंबानी के रिटेल वेंचर में करीब एक बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है।

जनवरी में ट्रंप से मिला था अंबानी दंपति

जनवरी में मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। उन्होंने ट्रंप के साथ कैंडल लाइट डिनर में भी भाग लिया था। रात्रिभोज के दौरान दोनों ने उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा से भी मुलाकात की थी। भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी के परिवार के ट्रंप के परिवार के साथ अच्छे संबंध हैं। 2017 में जब डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट के लिए हैदराबाद आईं तो अंबानी वहां मौजूद थे। फरवरी 2020 में जब ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में भारत आए थे तब भी अंबानी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : Gold Price Update : सोने की कीमत में आई 659 रुपए की कमजोरी