Mouni Roy Fees For Vishwambhara: सिर्फ 4 मिनट के लिए 50 लाख! टीवी की नागिन बनी साउथ सिनेमा की नई हसीना

0
66
Mouni Roy Fees For Vishwambhara: सिर्फ 4 मिनट के लिए 50 लाख! टीवी की नागिन बनी साउथ सिनेमा की नई हसीना

आज समाज, नई दिल्ली: Mouni Roy Fees For Vishwambhara : अपने ग्लैमर और दमदार स्क्रीन प्रेजेंस से लाखों दिलों पर राज करने वाली मौनी रॉय अब साउथ की फिल्मों में जबरदस्त छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं। मेगास्टार चिरंजीवी की मोस्ट अवेटेड फैंटेसी फिल्म ‘विश्वम्भर’ में मौनी रॉय एक धमाकेदार स्पेशल डांस नंबर में नजर आने वाली हैं। लेकिन चर्चा सिर्फ उनके लुक की नहीं, बल्कि उनकी भारी-भरकम फीस की भी है।

4 मिनट और 50 लाख

रिपोर्ट्स की मानें तो मौनी रॉय ने ‘विश्वम्भर’ के सिर्फ एक गाने के लिए 50 लाख रुपये चार्ज किए हैं। जी हां! महज 4-5 मिनट के स्क्रीन टाइम के लिए ये फीस किसी टॉप सुपरस्टार को भी चौंका सकती है। इस गाने में मौनी रॉय नागिन अवतार में नजर आएंगी, जो उनकी पॉपुलर इमेज से मेल खाता है। माना जा रहा है कि ये गाना फिल्म का हाईलाइट बनेगा, जिसमें मौनी अपने हॉट और हिप अंदाज़ से स्क्रीन पर आग लगाने वाली हैं।

पहले इस एक्ट्रेस को किया था अप्रोच

ये बात भी सामने आई है कि इस खास सॉन्ग के लिए सबसे पहले फिल्म के मेकर्स ने करीना कपूर खान को अप्रोच किया था। लेकिन करीना ने इस स्पेशल अपीयरेंस के लिए 8 करोड़ रुपये की फीस मांगी, जो प्रोडक्शन बजट में फिट नहीं बैठी। इसके बाद मेकर्स ने दूसरा विकल्प खोजा और मौनी रॉय को साइन कर लिया — और कहना गलत नहीं होगा कि यह एक स्मार्ट मूव साबित हुआ।

विश्वम्भर से मौनी का टॉलीवुड डेब्यू

‘विश्वम्भर’ से मौनी रॉय टॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। यह फिल्म एक बड़े बजट की फैंटेसी ड्रामा है, जिसका निर्देशन ‘बिम्बिसार’ फेम वशिष्ठ कर रहे हैं। फिल्म में चिरंजीवी लीड रोल में हैं, वहीं त्रिशा कृष्णन इस फिल्म की मुख्य अभिनेत्री होंगी। मौनी भले ही फिल्म में एक गाने के लिए नजर आएंगी, लेकिन उनका अंदाज़ इतना अलग और ग्लैमरस होगा कि दर्शकों की नजरें हटाना मुश्किल हो जाएगा।

चिरंजीवी और त्रिशा कृष्णन इससे पहले ‘स्टालिन’ में नजर आए थे और अब दोनों सालों बाद ‘विश्वम्भर’ में स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। मौनी की एंट्री से फिल्म में और ज्यादा चमक जुड़ गई है, और ये साफ है कि मेकर्स हर एलीमेंट को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे।

मेकर्स की खास तवज्जो

‘विश्वम्भर’ को लेकर शुरुआत में भले ही चर्चा धीमी रही हो, लेकिन अब फिल्म के मेकर्स इस पर पूरी ताकत झोंक रहे हैं। VFX, स्टारकास्ट, म्यूजिक और मार्केटिंग – हर लेवल पर इसे एक पैन इंडिया ब्लॉकबस्टर बनाने की तैयारी है। मौनी रॉय ने पहले ही अपने डांस और एक्सप्रेशन से दर्शकों को दीवाना बना रखा है। अब वो नागिन अवतार में साउथ की स्क्रीनों पर उतरेंगी तो बॉक्स ऑफिस पर हड़कंप मचना तय है।

यह भी पढ़ें:  Bigg Boss 19 : इस बार घर में चलेगी ‘घरवालों की सरकार’, नेता बने सलमान खान ने किया मजेदार ऐलान