Panipat News: पानीपत में जहरीला पदार्थ निगलकर मां-बेटी ने की आत्महत्या

0
71
Panipat News: पानीपत में जहरीला पदार्थ निगलकर मां-बेटी ने की आत्महत्या
Panipat News: पानीपत में जहरीला पदार्थ निगलकर मां-बेटी ने की आत्महत्या

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Panipat News (आज समाज) पानीपत: हरियाणा के पानीपत में एक महिला द्वारा अपनी बेटी सहित संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ निगल कर सुसाइड करने का मामला प्रकाश में आया है। पड़ोसियों ने घटना की सूचना परिजनों को दी। महिला अपनी बेटी के साथ परिवार के अन्य सदस्यों से अलग विद्यानंद कॉलोनी में रहती थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। दोनों टीमों ने मौके से सभी आवश्यक कार्रवाई करने के साथ-साथ साक्ष्यों को जुटाया।

पति और बेटों से रोजाना के झगड़े के चलते अलग रहती थी मां-बेटी

जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान 50 वर्षीय मां गीता और 22 वर्षीय बेटी जान्हवी के रूप में हुई है। दोनों अपने परिवार से अलग अपने मकान में रहते थे। परिवार में गीता का पति और दो बेटे भी हैं। जानकारी है कि पति और बेटों से रोजाना का झगड़ा होने के चलते मां-बेटी पिछले काफी समय से उनसे अलग हो गई थी। हालांकि मां-बेटी अपने घर में रहती थी। जबकि परिवार के अन्य सदस्य किराए के मकान में रहते हैं।

मायका वालों ने पति व बटे पर लगाया जहर देकर मारने का आरोप

पुलिस जांच में सामने आया कि गीता की शादी करीब 30 साल पहले रमेश के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच अक्सर झगड़ा रहता था। बच्चे भी बड़े हो रहे थे। लेकिन पति-पत्नी में झगड़ा अक्सर ही रहता था। इसी के चलते वे अलग-अलग रहने लगे। वहीं, गीता के मायका वालों को शक है कि झगड़े के चलते ही उसके पति रमेश व उसके बेटे ने मिलकर मां-बेटी को जहर देकर मार दिया है। पुलिस इन आरोपों की भी जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें : पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार को 50 लाख रुपए और सरकारी नौकरी देंगी हरियाणा सरकार