Monsoon-2025: सीजन में सामान्य से ज्यादा बारिश का अनुमान, 14 राज्यों में बारिश जारी, कई जगह अलर्ट

0
90
Monsoon-2025
Monsoon-2025: सीजन में सामान्य से ज्यादा बारिश का अनुमान, 14 राज्यों में बारिश जारी, कई जगह अलर्ट
  • राजस्थान में हीटवेव और बारिश व आंधी का अलर्ट
  • ओडिशा में आज प्रवेश कर सकता है मानूसन, अलर्ट

IMD On Monsoon, (आज समाज), नई दिल्ली: भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार इस बार देश में मानसून सीजन में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना है। जून से सितंबर तक मानसून का सीजन होता है और आईएमडी अधिकारियों का कहना है कि इस बार देश में मानसून सीजन में औसत 106 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है। जून में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना है।

मानसून ने 23 मई को केरल में दी थी दस्तक 

गौरतलब है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून (South-west monsoon) ने केरल में आठ दिन पहले एंट्री मार दी है और आज इसका पांचवां दिन है। ओडिशा में मानसून के आज प्रवेश करने की संभावना है। राज्य सरकार ने इसको लेकर जिलों में प्रशासन को अलर्ट पर रखा है। पूरे राज्य में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। बता दें कि 23 मई को मानसून ने केरल में दस्तक दी थी ।

14 राज्यों में मानसून की बारिश जारी

केरल, महाराष्ट्र व गोवा सहित देश के 14 राज्यों में मानसून की बारिश का दौर जारी है। बिहार के 10 से ज्यादा जिलों में आज बारिश का येलो अलर्ट जारी है। राजस्थान के कुछ जिलों में हीटवेव का अलर्ट और करीब 15 जिलों में दोपहर के बाद आंधी के साथ बारिश हो सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

छत्तीसगढ़ में 5 दिन में 2840 एमएम से अधिक बारिश

मौसम विज्ञानियों के अनुसार छत्तीसगढ़ में बीते 5 दिन में 111 इंच (2840 एमएम) से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है। यह मई में होने वाली सामान्य बारिश से लगभग छह गुना ज्यादा है। सामान्य तौर पर मई महीने में 430 एमएम से 450 एमएम तक बारिश होती है।

मंगलवार को जेएंडके व एमपी में हुई तेज बारिश-आंधी

मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में मंगलवार को बारिश हुई और भी राज्य के अधिकतर जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी है। आज भी कुछ जिलों में तेज आंधी चलने का अनुमान है। इसकी रफ्तार 50 किलोमीटर प्रतिघंटा हो सकती है। जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में भी मंगलवार को तेज बारिश हुई और कई जगह ओलावृष्टि भी हुई।

ये भी पढ़ें : Weather: दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा-पंजाब सहित उत्तर भारत में कई जगह तेज बारिश, आंधी-तूफान, दिल्ली में अब भी अलर्ट