फोटो स्टेट की दुकानों पर पहुंच गया पेपर
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का बीए हिंदी 6th सेमेस्टर का पेपर आउट परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद ही आउट हो गया। पेपर फोटो स्टेट की दुकानों पर पहुंच गया। जहां पर बड़ी संख्या में युवक फोटो कॉपी कराते नजर आए। पेपर के आउट होने की खबर न तो यूनिवर्सिटी प्रशासन को लगी और न ही पुलिस को। पेपर के आउट होने के कारण जमकर चीट शीट तैयार की गई। बता दें कि भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते 10 और 11 मई की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी।
इसके बाद आज फिर परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। सोनीपत में एमडीयू यूनिवर्सिटी में आज सुबह से हिंदी की परीक्षा चल रही है। वहीं, पैसों के लालच में फोटो स्टेट संचालक धारा 163 के नियमों का बड़े पैमाने पर उल्लंघन करते नजर आए। यहां तक कि परीक्षा केंद्र में भी किसी तरह के सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे। वहीं जिला उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने कहा है कि परीक्षाओं को लेकर धारा 163 लागू कर दी गई है। यदि कोई भी व्यक्ति इन नियमों का उल्लंघन करता पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
परीक्षा केंद्रों पर लागू धारा 163 का हुआ उल्लंघन
परीक्षाओं के दौरान निष्पक्षता बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 लागू कर दी है। इसके अंतर्गत परीक्षा केंद्र के पास फोटो स्टेट की सभी दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही परीक्षा केंद्र के आसपास पांच या पांच से अधिक लोगों के एकत्र होने पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मगर, इसका पालन होता दिखाई नहीं दिया।
ये भी पढ़ें : आज हरियाणा के 6 जिलों में बारिश की संभावना