हवन कर किया कार्यालय का उद्घाटन
Ambala News (आज समाज) अंबाला: नगर निगम की मेयर शैलजा सचदेवा को कार्यालय मिल गया है। आज शैलजा सचदेवा ने विधिवत हवन कर कार्यालय का उद्घाटन किया। मेयर शैलजा सचदेवा और नगर निगम के मनोनीत पार्षद संदीप सचदेवा ने हवन में आहुतियां डालकर भगवान का आशीर्वाद लिया है। हवन के बाद मंत्रोच्चार के साथ मेयर ने अपनी कुर्सी ग्रहण की।
आपको बता दें कि अंबाला में मेयर के चुनाव के नतीजे आए हुए 5 महीने का समय पूरा हो चुका है, जिसके बाद आज कार्यालय का उद्घाटन किया गया है। मेयर शैलजा सचदेवा ने कार्यालय उद्घाटन के लिए शहरवासियों को भी आमत्रिंत किया था। वहीं, मेयर ने इसको लेकर हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल विज को निमंत्रण दिया था।
जनवरी 2026 में फिर से होगा चुनाव
बता दें कि, अप्रैल माह में मेयर आॅफिस के लिए टेंडर जारी किया गया था। जिसमें समय सीमा 6 माह की रखी गई थी। अब इसमें काम पूरा न होने पर दो माह का एक्स्टेंशन की बात कही गई है। वहीं, जनवरी 2026 में मेयर के चुनाव संभावित हैं। जिसकी आचार संहिता दिसंबर 2025 में लग जाएगी। अब मेयर का कहना था कि उनको यह नहीं लगता कि वह अपने इस कार्यकाल में अपने कार्यालय में बैठ सकेंगी।
यह भी पढ़े : आज पूरे हरियाणा में बारिश की संभावना
यह भी पढ़े : गुरुग्राम में अरावली की पहाड़ियों में झरने को देखने गए 3 युवकों की डूबने से मौत