Mayank Yadav Brought Glory to the School: गोल्ड मेडल जीतकर वैश्य इंटरनेशनल स्कूल के छात्र मयंक यादव ने किया विद्यालय का नाम रोशन

0
89
Mayank Yadav Brought Glory to the School
Mayank Yadav Brought Glory to the School

आज समाज नेटवर्क, भिवानी:

Mayank Yadav Brought Glory to the School: 13वीं हरियाणा स्टेट पेंचक सिलाट चैंपियनशिप 2025-26 में प्री-टीन वायज कैटेगरी में वैश्य इंटरनेशनल स्कूल से कक्षा छठी के छात्र मयंक यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर स्कूल, परिजनों और जिले का नाम गर्व से ऊँचा किया है।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता

यह प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हरियाणा स्टेट पेंचक सिलाट एसोसिएशन के तत्वावधान में हिसार में आयोजित की गई, जिसमें सिंगा/माकन, प्री-टीन, प्री-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग के सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया। मयंक यादव ने अपनी चुस्ती, आत्मविश्वास और बेहतरीन तकनीक से सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की और प्री-टीन कैटेगरी में गोल्ड मेडल अपने नाम करवा लिया। विद्यालय की तरफ से मयंक का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया तथा वोदित खिलाड़ी का उत्त्साह वर्धन किया।

विद्यालय के लिए एक गर्व का विषय Mayank Yadav Brought Glory to the School

वैश्य इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य डा. करतार सिंह जाखड़ जी ने मयंक को बधाई देते हुए कहा कि स्कूल का उद्देश्य ना केवल अकादमिक उत्कृष्टता हासिल करना है, बल्कि खेलों में भी विद्यार्थियों को आगे बढऩे के अवसर भी प्रदान करना है। मयंक की यह उपलब्धि विद्यालय के लिए एक गर्व का विषय है। विद्यालय के खेल प्रशिक्षक सुरेंदर, शिक्षकों, अभिभावकों और सहपाठियों ने मयंक यादव को इस सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।

ये भी पढ़ें : Clove For Toothaches and Digestion: दांत दर्द और पाचन के लिए बेहतरीन है लौंग

ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में