मंगलवार को सेंसेक्स में 849 जबकि निफ्टी में 256 अंक की गिरावट हुई दर्ज
Share Market Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : पिछले लगभग 8 दिन से भारतीय शेयर बाजार में हरियाली छाई हुई थी। यह लगातार बढ़त में काम कर रहा था। इसके चलते निवेशकों के चेहरे खिले हुए थे और दलाल स्ट्रीट गुलजार थी। लेकिन अमेरिकी टैरिफ के नए नोटिफिकेशन से मानो शेयर बाजार नींद से जागा हो और वह भी घबराहट के साथ। इसी के चलते हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार, 26 अगस्त को शेयर बाजार में गिरावट रही। सेंसेक्स 849 अंक (1.04%) गिरकर 80,787 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 256 अंक (1.02%) की गिरावट रही।
सेंसेक्स और निफ्टी के ज्यादात्तर शेयर गिरे
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में गिरावट और केवल 5 में तेजी रही। सनफार्मा और टाटा स्टील समेत कुल 17 शेयरों में 1% से 3.2% तक की गिरावट रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 37 में गिरावट और 13 में तेजी रही।
आज सुबह 9.31 मिनट से लागू होंगी नई टैरिफ दरें
अमेरिकी सरकार ने भारत से होने वाले आयात पर 25% एडिशनल टैरिफ लगाने वाला आॅफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जुमार्ने के तौर पर लगाया गया यह टैरिफ भारतीय समय के अनुसार 27 अगस्त को सुबह 9:31 बजे से लागू हो जाएगा। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 6 अगस्त को रूस से तेल खरीद पर जुमार्ने के तौर पर इस टैरिफ का ऐलान किया था। इससे पहले व्यापार घाटे का हवाला देकर भारत पर 7 अगस्त से 25% टैरिफ लगाया था। यानी कुल मिलाकर भारतीय वस्तुओं पर टैरिफ अब 50% तक लगेगा।
सोने और चांदी की कीमतों में तेजी
वैश्विक स्तर पर मजबूती व भारतीय घरेलु बाजार में डिमांड के चलते सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानि मंगलवार को भारतीय सर्राफा बाजार में तेजी का रुख देखा गया। इसी के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुएं सोमवार के स्तर से ऊपर बंद हुई और दिन का कारोबारी समय समाप्त होने और बाजार बंद होने के समय सोना अपने कल के स्तर से छह सौ रुपए ऊपर बंद हुआ जबकि चांदी की कीमत में एक ही दिन में तीन हजार रुपए की तेजी दर्ज की गई।
सोमवार को चांदी जहां पिछले सप्ताह के स्तर पर स्थिर थी वहीं मंगलवार को उसमें तीन हजार की तेजी के साथ एक लाख 18 हजार रुपए का स्तर छू लिया। वहीं सोना भी 600 रुपए बढ़कर एक लाख, 770 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। वहीं दूसरी तरफ वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.37 प्रतिशत बढ़कर 3,378.37 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं हाजिर चांदी 0.21 प्रतिशत गिरकर 38.48 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी।