Manisha Rani Dance: मनीषा रानी ने ‘डम डम’ पर लगाया ऐसा ठुमका, सोशल मीडिया हुआ आग-आग

0
69
Manisha Rani Dance: मनीषा रानी ने 'डम डम' पर लगाया ऐसा ठुमका, सोशल मीडिया हुआ आग-आग

आज समाज, नई दिल्ली: Manisha Rani Dance : मनीषा रानी अपनी दिलकश अदाओं से सबके दिलों की धड़कने नहीं रोक रही हैं। बिग बॉस के बाद मनीषा रानी किसी के हाथ में नहीं हैं, दिन-ब-दिन वो अपनी मेहनत और लगन से अपने लिए बड़ा मुकाम हासिल करने में लगी हुई हैं। डांस शो का ताज जीत चुकी मनीषा फैंस को दीवाना बना रही हैं।

ब्लैक हॉट रिवीलिंग ड्रेस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manisha Rani (@manisharani002)

थोड़ी देर पहले ही मनीषा रानी ने अपने फैंस को खुश करने के लिए ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया है। जहां फैंस उनके इस कूल वीडियो को देखकर अपना प्यार बरसा रहे हैं। ब्लैक हॉट रिवीलिंग ड्रेस में मनीषा कमाल की लग रही हैं।

खुले बाल और ग्लॉसी मेकअप

खुले बाल और ग्लॉसी मेकअप उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं। उनके हॉट मूव्स और बोल्ड अदाओं का हर कोई दीवाना है। इस आर्टिकल के लिखे जाने से ठीक 25 मिनट पहले मनीषा रानी ने इंस्टाग्राम पर ये फाडू डांस वीडियो अपलोड किया है। जो दर्शकों के बीच जमकर वायरल हो रहा है।

हिट मूव्स और बोल्ड डांस

जैकलीन फर्नांसफेज़ के एल्बम का हिट वायरल गाना है दमदम। जिस पर उनके हिट मूव्स और बोल्ड डांस अब सभी को दीवाना बना रहे हैं। अगर आपने अभी तक मनीषा रानी का ये जबरदस्त वायरल डांस नहीं देखा है।