Manipur News: राज्य में अलग-अलग जगह से खुफिया सूचना पर सात उग्रवादी गिरफ्तार

0
171
Manipur News
Manipur News: राज्य में अलग-अलग जगह से खुफिया सूचना पर सात उग्रवादी गिरफ्तार

Seven Militants Arrested In Manipur, (आज समाज), इंफाल: मणिपुर में अलग-अलग इलाकों से सात उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार खुफिया सूचनाओं के आधार पर ये गिरफ्तारियां हुई। अधिकारियों ने बताया कि संडे को तेंगनौपाल जिले के पंगल बस्ती से कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। उनकी पहचान खुमानथेम उमाकांत सिंह (36), पुखरामबम नौतन सिंह (22) और सोइबाम बरगिल मीतेई (23) के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें : Manipur के विभिन्न इलाकों से जबरन वसूली के आरोप में 5 उग्रवादी गिरफ्तार

इंफाल पूर्वी जिले से यूपीपीके के 4 वर्कर्स दबोचे

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इंफाल पूर्वी जिले के कोइरेंगेई चिंगोल लेइकाई से सोमवार को प्रतिबंधित यूपीपीके के 4 वर्कर्स को अरेस्ट किया गया। उनकी पहचान लैशांगबाम रोशन सिंह (35), निशान नगांगबाम (24), चंदम रतन मीतेई (41) और चुंगखाम किरण मीतेई (21) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक इन सभी उग्रवादियों पर स्थानीय व्यापारियों से जबरन वसूली करने का आरोप है।

हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद

पुलिस के अनुसार कांगपोकपी जिले से हथियारों और गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि बरामद हथियारों में एक इंसास राइफल और मैगजीन, एक एमए1 असॉल्ट राइफल, चार बोल्ट-एक्शन राइफलें, एक .303 राइफल, एक लेथोड, एक .32 पिस्तौल और मैगजीन, सात सिंगल-बैरल राइफलें, एक एम16 राइफल, एक स्नाइपर राइफल और एक .32 बोर पिस्तौल शामिल हैं। इसके अलावा जिले के टिंगकाई खुल्लेन, माओहिंग और चांगौबंग गांवों में चलाए गए अभियान में चार हथगोले भी बरामद किए गए हैं।

ये भी पढ़ें : Manipur News: चुराचांदपुर और बिष्णुपुर जिलों में 11 आग्नेयास्त्र और युद्ध जैसे स्टोर बरामद