Mahendragarh News : नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत ढाणा में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

0
145
Mahendragarh News : नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत ढाणा में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन
गांव ढाणा के खेल मैदान में खिलाड़ियों को नशे के खिलाफ जागरूक करते थाना प्रभारी धर्म सिंह।
  • पुलिस ने युवाओं को किया जागरूक

(Mahendragarh News) सतनाली। हरियाणा सरकार द्वारा पुलिस विभाग के सहयोग से चलाए जा रहे नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत सतनाली पुलिस ने खंड के गांव ढाणा में युवाओं को नशा ना करने के लिए प्रेरित किया तथा नशे से परहेज करने की शपथ दिलाई। नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत सतनाली के गांव ढाणा के खेल मैदान में सतनाली पुलिस ने नशा निषेध अभियान के अंतर्गत युवाओं को नशे से दूर रहने एवं नशा तस्करों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के बारे में जागरुक किया।

इस दौरान थाना सतनाली प्रबंधक निरीक्षक धर्म सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में महेंद्रगढ़ जिले में नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया हुआ है। पुलिस द्वारा गांव में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर युवाओं को नशे के विरुद्ध जागरूक किया और खेलों के प्रति प्रेरित किया। इस दौरान थाना प्रभारी ने विभिन्न आयु वर्ग के युवाओं से संवाद भी किया।

युवाओं को हर स्तर पर नशे का विरोध करने के लिए जानकारी दी

उनके सवालों के जवाब दिए और उन्हें नशा ना करने के प्रति जागरूक किया। युवाओं को स्वयं नशा से दूर रहने, अपने साथियों एवं परिजनों को प्रेरित करने के लिए कहा। उन्होंने युवाओं को हर स्तर पर नशे का विरोध करने के लिए जानकारी दी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को लोग एक रोल मॉडल के रूप में देखते हैं, इसलिए उन्हें नशे से दूर रहना चाहिए और दूसरों को भी नशा न करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।

पुलिस द्वारा गांव ढाणा में 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। दौड़ में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। थाना प्रभारी ने सभी से अपील की कि अगर कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई देता है तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें, सूचना देने वाले का नाम पता पूर्णतया गुप्त रखा जाएगा। इस दौरान अनेक युवा, बच्चे तथा लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : Mahendragarh News : सतनाली में खंड स्तरीय योग दिवस समारोह आयोजित