Mahavatar Narsimha Box Office :  महावतार नरसिम्हा’ ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर तहलका, ‘सैयारा’, ‘धड़क 2’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ को छोड़ा पीछे  

0
72
Mahavatar Narsimha Box Office :  महावतार नरसिम्हा’ ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर तहलका, ‘सैयारा’, ‘धड़क 2’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ को छोड़ा पीछे  
आज समाज, नई दिल्ली:  Mahavatar Narsimha Box Office :  बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों फिल्मों की भिड़ंत जबरदस्त हो रही है। एक तरफ जहां रोमांटिक ड्रामा ‘सैयारा’ रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है, वहीं दूसरी ओर एक एनिमेटेड धार्मिक फिल्म ने सबको चौंका दिया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं ‘महावतार नरसिम्हा’ की, जो इस समय वीकेंड की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इसने ‘सैयारा’, ‘धड़क 2’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ जैसी बड़ी फिल्मों को कमाई के मामले में पछाड़ दिया है।

‘महावतार नरसिम्हा’ सब पर भारी

25 जुलाई को रिलीज हुई अश्विन कुमार निर्देशित फिल्म महावतार नरसिम्हा को दर्शकों का ज़बरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। IMDb पर इसे 9.6 की रिकॉर्ड रेटिंग मिली है, जो इसे इंडिया की अब तक की सबसे हाईएस्ट रेटेड फिल्म बना चुकी है।
फिल्म ने 9वें दिन 6.62 करोड़ रुपये की कमाई की,  जिससे इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 74.47 करोड़ रुपये हो गया है। ये आंकड़े बताते हैं कि फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता है, बल्कि कमाई में भी अपनी बादशाहत दिखा दी है।

‘सैयारा’ की चमक कम 

अहान पांडे और अनीत पड्डा की रोमांटिक-म्यूजिकल फिल्म सैयारा भले ही ‘महावतार नरसिम्हा’ से शनिवार को पीछे रह गई हो, लेकिन इसका कुल कलेक्शन अब भी शानदार है।  16वें दिन फिल्म ने 3.5 करोड़ रुपये की कमाई की और अब तक का टोटल कलेक्शन 295.25 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। हालांकि वीकेंड के मुकाबले में ‘महावतार नरसिम्हा’ ने बाजी मार ली है, लेकिन सैयारा की लॉन्ग रन पकड़ अब भी कायम है।

‘धड़क 2’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ की रफ्तार धीमी

बॉक्स ऑफिस की रेस में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की धड़क 2 और अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई हैं।  धड़क 2 ने शनिवार को मात्र 1.52 करोड़ रुपये कमाए और कुल कलेक्शन 8.77 करोड़ रुपये पर पहुंचा।सन ऑफ सरदार 2 ने 3.24 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे इसका कुल कलेक्शन 18.74 करोड़ रुपये हो गया।

यह भी पढ़ें:  Bigg Boss 19 : इस बार घर में चलेगी ‘घरवालों की सरकार’, नेता बने सलमान खान ने किया मजेदार ऐलान