Leveling Survey Camp : किताबी ज्ञान के साथ साथ व्यवहारिक ज्ञान भी है जरूरी

0
405
Leveling Survey Camp

Aaj Samaj (आज समाज),Leveling Survey Camp, पानीपत : मार्च पीकेजी कॉलेज मतलौड़ा में सोमवार को सिविल इंजिनियरिंग विभाग द्वारा लेवलिंग सर्वे कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में सभी डिप्लोमा और बीटेक के छात्रों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस सर्वे कैंप में अलग अलग वर्टिकल वस्तुओं की लंबाई को मापने का कार्य अति कुशलता से सिखाया गया। डायरेक्टर डा. राजेश गार्गी ने बताया कि सर्वे कैंप के साथ साथ कॉलेज सप्ताह में 3 दिन प्रैक्टिकल क्लास आयोजित करता है ताकि छात्रों को किताबी ज्ञान का सही प्रयोग करना सिखाया जा सके। पीकेजी ग्रुप चेयरमैन एंड सीईओ गौरव जैन ने बताया कि पीकेजी ग्रुप छात्रों के संपूर्ण विकास के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष विकास कुमार और  उज्जवल बूरा सहित पूरा विभाग उपस्थित रहा।