Chalo Theater Utsav In Piet : द मर्डर मिस्‍ट्री एवर एवर में इंस्‍पेक्‍टर निकला हत्‍यारा, पिता ने साजिश करने वाले बेटे को जहर पिलाया

0
62
Chalo Theater Utsav In Piet
  • पाइट में रास कला मंच की ओर से चलो थियेटर उत्‍सव
Aaj Samaj (आज समाज),Chalo Theater Utsav In Piet,पानीपत : रास कला मंच की ओर से आयोजित चलो थियेटर के चौथे दिन द मर्डर मिस्‍ट्री एवर एवर का मंचन किया गया। एनएसडी से स्‍नातक भारती शर्मा द्वारा निर्देशित इस हास्‍य नाटक के माध्‍यम से दर्शक खूब हंसे। बाद में सभी सोचने पर विवश भी हुए कि क्‍यों संपत्ति के लालच में बेटा अपने पिता का हत्‍यारा बन जाता है। क्‍यों संपत्ति के लिए महिला अपने प्रेमी से दगा कर देती है। किरदार धीरज मल्‍होत्रा का है। मल्‍होत्रा हवेली पर धीरज मल्‍होत्रा की हत्‍या का दृश्‍य दिखाया जाता है। जिस दिन धीरज की हत्‍या होती है, उसी दिन धीरज दूसरी शादी करने के लिए मोनिका से सगाई करने वाले थे।
मोनिका इससे पहले धीरज के बेटे विजय से प्रेम करती थी। लेकिन संपत्ति के लिए धीरज से विवाह करने जा रही थी। बाद में मोनिका का अफेयर धीरज की बेटी देविका के प्रेमी सनी से हो जाता है। कहानी इतनी गुत्‍थमगुथा होती है कि दर्शक हैरान रह जाते हैं। अपनी सीट से बंधे रहते हैं। जानना चाहते हैं कि आखिर धीरज की हत्‍या किसने की। लेकिन अंत में पता चलता है कि इस हत्‍या की जांच करने वाले इंस्‍पेक्‍टर मुकेश चौधरी ने ही धीरज को मारा था। इस साजिश में धीरज का बेटा विजय भी शामिल था। इससे पहले की हत्‍या का इल्‍जाम माली सलीम पर लगता, धीरज मंच पर आ जाते हैं। क्‍योंकि वह जिंदा होते हैं। वह सच बता देते हैं।
बाद में सभी के जाने के बाद धीरज अपने बेटे को वही शराब पिला देते हैं, जो उनका बेटा उन्‍हें पिलाना चाहता था। यह पीते ही विजय मल्‍होत्रा की मृत्‍यु हो जाती है। इसी के साथ नाटक का समापन हो जाता है। द बेस्‍ट मर्डर मिस्‍ट्री का निर्देशन एनएसडी से स्‍नातक भारती शर्मा ने किया। भारती शर्मा को हिंदी में उत्‍कृष्‍ट कार्य के लिए जेपी लोकनायक राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जा चुका है। इस अवसर पर रास कला मंच के निदेशक रवि मोहन, पाइट के चेयरमैन हरिओम तायल, वाइस चेयरमैन राकेश तायल, पाइट एनफएल की प्रिंसिपल रेखा बजाज, डीन डॉ.बीबी शर्मा, निर्यातक निलांबर सिंह भी मौजूद रहे।
SHARE