Lakshya Sen 4th Indian to win Scottish Open: लक्ष्य सेन स्कॉटिश ओपन जीतने वाले चौथे भारतीय

0
462

नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन (18) ने सोमवार को अपना पहला स्कॉटिश ओपन टूर्नामेंट जीत लिया। उन्होंने ब्राजील के यगोर कोएल्हो को 18-21, 21-18, 21-19 से हराया। मैच 56 मिनट में ही खत्म हो गया। शानदार फार्म में चल रहे लक्ष्य सेन को इस अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता प्रदान की गई थी। जहां इस 18 वर्षीय खिलाड़ी ने चौथी वरीयता के यगोर को पराजित किया। दो महीनों में लक्ष्य ने यह चौथा टूर्नामेंट जीता है। लक्ष्य स्कॉटिश ओपन जीतने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी हैं। 7 साल पहले भारत के आनंद पवार ने 2010 और 2012 में यह टूर्नामेंट जीता था। अरविंद भट्ट (2004) और पुलेला गोपीचंद (1999) भी यह टूर्नामेंट जीत चुके हैं।

  • TAGS
  • No tags found for this post.