Kushagra won 2 golds in Asian Championships: कुशाग्र ने एशियाई चैंपियशिप में जीते 2 गोल्ड

0
441

एजेंसी,बेंगलुरु। भारतीय तैराक कुशाग्र रावत ने 10वीं एशियाई आयु वर्ग तैराकी चैम्पियनशिप के शुरुआती दिन मंगलवार को यहां व्यक्तिगत स्पर्धा में दो स्वर्ण पदक हासिल किए। रावत ने पुरुषों के 200 मीटर फ्रीस्टाइल स्वर्धा में एक मिनट 52.30 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया। भारत के ही आनंद अनिलकुमार एक मिनट 54.19 सेकेंड के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहे। स्पर्धा का रजत पदक सीरिया के अब्बास उमर के नाम रहा जो रावत से सेकेंड के सौवें हिस्से से पिछड़ गए।इस जीत के बाद रावत ने कहा, ”मैं आखिरी के 75 मीटर में अपने प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ा। उमर आगे निकल रहा है और फिर मैंने पूरा जोर लगा दिया।” उन्होंने इसके बाद 800 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में भी आठ मिनट 10.05 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया। चीनी ताइपै के चांग चेंग लीवेइ दूसरे और उमर तीसरे स्थान पर रहे।