
ज्योतिसर पुलिस चौकी में तैनात है रण सिंह
Kurukshetra Police ASI Arrested, (आज समाज), कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र स्थित ज्योतिसर पुलिस चौकी में तैनात असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कुरुक्षेत्र पुलिस के इस सब इंस्पेक्टर को अफीम तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यूपी पुलिस ने सब इंस्पेक्टर के 3 ओर साथियों को भी गिरफ्तार करने में साफलता हासिल की है। यूपी पुलिस की इस कार्रवाई ने हरियाणा के पुलिस विभाग में खलबली मचा दी है। पुलिस ने चारों आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।
पुलिस को देखकर भगाई गाड़ी
जानकारी के मुताबिक, बरेली पुलिस ने 8 अक्टूबर दिन बुधवार को सिरौली (बरेली) कस्बे के चौराहे पर चेकिंग के दौरान हरियाणा नंबर की क्रेटा कार को रोकने की कोशिश की। पुलिस को देखकर ड्राइवर ने गाड़ी को मोड़ लिया, लेकिन कल्याणपुर तिराहे पर पुलिस ने गाड़ी को घेर लिया।
कार से 360 ग्राम अफीम बरामद
पुलिस ने कार में सवार करनाल जिले के ललैज गांव के रण सिंह, ज्योतिसर (कुरुक्षेत्र) के मेहरबान, मोहम्मद हसन और करनाल के बरसालू गांव के योगेश कुमार को पकड़ा। तलाश लेने पर कार से पुलिस को 360 ग्राम अफीम, 6 मोबाइल फोन, एक सोने की चेन, एक कड़ा, 2 घड़ी व अंगूठियां और करीब 51 हजार रुपए कैश बरामद हुआ।
यूपी से अफीम खरीद कर हरियाणा में बेचते थे आरोपी
बरेली पुलिस की जांच से खुलासा हुआ कि यह गिरोह यूपी से अफीम खरीद कर हरियाणा में बेचते थे। रण सिंह थाना केयूके के अंतर्गत आनी वाली ज्योतिसर चौकी में एएसआई के पद पर तैनात है। हालांकि हरियाणा पुलिस की ओर से रण सिंह के खिलाफ कोई कार्रवाई की चर्चा नहीं है।
रण सिंह को 6 महीने पहले किया गया था लाइन हाजिर
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रण सिंह को करीब 6 महीने पहले पुलिस लाइन से ज्योतिसर चौकी में भेजा गया था। इससे पहले रण सिंह शाहाबाद पुलिस चौकी में तैनात थे। यहां से उनको लाइन हाजिर किया गया था, क्योंकि रण सिंह बगैर सूचना के चौकी से लापता थे। इस पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई थी।
ये भी पढ़ें : Haryana IG Y Puran Kumar Suicide Case: आज हो सकता है शव का पोस्टमार्टम