Kurkushetra News : खेलों में हिस्सा लेने से बच्चों में खेल भावना विकसित होती है : राकेश कुमार

0
56
Participating in sports develops sportsmanship in children Rakesh Kumar
गांव संघौर में विजेता खिलाडियों को सम्मानित करते हुए सरपंच राकेश कुमार।

(Kurkushetra News) बाबैन। गांव संघौर में वालीवाल प्रतियोगिता का आयोजन खेल कोच राजकिशन के द्वारा करवाया गया। इस प्रतियोगिता में दर्जनों टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें सारण व फ तेहपुर के बीच फाइनल मुकाबला हुआ और सारण से फतेहपुर को हराकर जीत हासिल की। इस मौके पर गांव के सरपंच राकेश कुमार ने मुख्य रूप से शिरक्त करते हुए विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए।

सरपंच राकेश कुमार ने कहा कि खेलों में बच्चों को बढ चढ की हिस्सा लेना चाहिए क्योंकि ऐसे आयोजनों से बच्चों में खेल भावना विकसित होती है और नशे जैसी सामाजिक बुराई से दुर रहने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने युवाओं से आहवान करते हुए कहा कि आज का युवा कल का भविष्य है और युवा वर्ग खेलों में आगे रह कर स्वयं को नई दिशा देने का काम करे ।

Kurkushetra News : खाटू श्याम संकीर्तन जैसे धार्मिक आयोजन समाज में सद्भाव, एकता और आध्यात्मिक ऊर्जा को प्रोत्साहित करते हैं : कैलाश सैनी