Gmail:जानिए अगर जीमेल अकाउंट यूज न करें तो क्या होगा

0
84
Gmail:जानिए अगर जीमेल अकाउंट यूज न करें तो क्या होगा
Gmail:जानिए अगर जीमेल अकाउंट यूज न करें तो क्या होगा

लंबे समय तक एक्सेस नहीं करने पर गूगल बंद कर सकता है अकाउंट
(आज समाज) नई दिल्ली: Google की Gmail सर्विस को दुनिया भर में अरबों लोग यूज करते हैं। अगर आप लंबे समय तक Gmail अकाउंट यूज न करें तो क्या होगा? Google की लेटेस्ट पॉलिसी (जुलाई 2025) कहती है कि करीब 730 दिन तक बिना लॉगिन के अकाउंट डिलीट हो सकता है। Gmail Drive YouTube जैसे Google सर्विसेज का यूज भी इसे एक्टिव रखता है।

कब तक एक्टिव माना जाता है अकाउंट? 

Google तब तक अकाउंट को ‘एक्टिव’ मानता है, जब तक यूजर साइन इन करके Gmail, Google Drive, YouTube, Google Photos, Google Maps, या Google Search जैसी किसी सर्विस को यूज करता है।

ईमेल पढ़ना या भेजना, अकाउंट से लॉग इन करके YouTube वीडियो देखना, या Google Photos को सिंक करना भी एक्टिविटी माना जाता है। आसान शब्दों में, आपको सिर्फ Gmail ही नहीं, बल्कि दूसरी कनेक्टेड सर्विसेज का इस्तेमाल भी अकाउंट को एक्टिव रखता है।

मिलती है वॉर्निंग

अगर कोई अकाउंट दो साल की इनएक्टिविटी के करीब पहुंचता है, तो Google उस अकाउंट से लिंक्ड रिकवरी ईमेल या फोन नंबर पर कई वार्निंग नोटिफिकेशन्स भेजता है। इससे यूजर को साइन इन करके अकाउंट बचाने का काफी टाइम मिलता है।

अगर इन वार्निंग्स के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया जाता, तो Google अकाउंट और उसका सारा डेटा, जैसे- ईमेल, फोटोज और Drive पर सेव डॉक्यूमेंट्स, को परमानेंटली डिलीट कर सकता है।

कम से कम हर दो साल में एक बार साइन इन करें

अपने Gmail अकाउंट को एक्टिव रखने के लिए, कम से कम हर दो साल में एक बार साइन इन करें। आप रिमाइंडर सेट कर सकते हैं या अकाउंट रिकवरी ऑप्शन्स एनेबल करके एक्स्ट्रा सेफ्टी सुनिश्चित कर सकते हैं। Gmail अकाउंट खोने का मतलब सालों का डेटा खोना हो सकता है।

इसलिए सतर्क रहें और टाइम-टू-टाइम लॉगिन करें। कुलमिलाकर बात ये है कि आपका Gmail अकाउंट ओवरनाइट एक्सपायर नहीं होगा, लेकिन पूरी तरह 2 साल की इनएक्टिविटी के बाद Google इसे परमानेंटली डिलीट कर सकता है।

ये भी पढ़ें : भूकंप की जानकारी पहले ही दे सकता है एंड्रॉयड फोन