The owner of a car full of explosives is connected to Hizbul: विस्फोटक से भरी कार का मालिक हिज्बुल से जुड़ा हुआ

0
338

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने पुलवामा हमले को दोहराने केलिए दोबारा विस्फोटक से भरी कार का इस्तेमाल करने ा प्रयास किया था जिसेसुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया। अब जम्मू-कश्मीर पुलिस नेविस्फोटक से लदी कारके मालिक की पहचान कर बताया है कि वह हिदायतुल्लाह मलिक है और वह हिज्बुल मुजाहिदीन से पिछले वर्ष जुड़ा था। ‘हिदायतुल्लाह मलिक शोपियां का निवासी है। राजपोरा के अयानगुंड इलाके में कार में 45-50 किलोग्राम आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्स्प्लोसिव डिवाइस) प्लांट की गई थी। सुरक्षाबलों को पहले ही आतंकियों केकुछ तरह के हमले की जानकारी खुफिया सूत्रों से थी। इस विस्फोटक भरी कार को पकड़कर सुरक्षाबलों ने आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। बम निरोधक दस्ते ने वक्त रहते ही इसे निष्क्रिय कर दिया। मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा था कि हिज्बुल मुजाहिद्दीन और जैश एक साथ मिलकर सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की साजिश रच रहे थे। पुलिस को एक सप्ताह से कार बम का इस्तेमाल करते हुए बड़े हमले की साजिश की जानकारी थी। बुधवार को पर्याप्त जानकारी के आधार पर नाकेबंदी की गई। इस दौरान सुरक्षाबलों ने चेतावनी के लिए फायरिंग की तो आतंकी कार छोड़ फरार हो गया।