Karnataka News: अवैध सट्टेबाजी मामले में कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र कुमार अरेस्ट

0
87
Karnataka News
Karnataka News: अवैध सट्टेबाजी मामले में कर्नाटक के कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र कुमार अरेस्ट
  • करोड़ों रुपए की नकदी व गहने बरामद

ED Arresed Karnataka Congress MLA, (आज समाज), बेंगलुरु:  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध आनलाइन और आफलाइन सट्टेबाजी मामले में कर्नाटक के कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र कुमार उर्फ ‘पप्पी’ को अरेस्ट कर लिया है। इससे एक दिन पहले यानी शुक्रवार को वीरेंद्र कुमार व उनसे जुड़े कुछ लोगों के ठिकानों पर ईडी की टीमों नें छापेमारी की थी। ईडी के बेंगलुरु क्षेत्रीय कार्यालय के अनुसार विभिन्न राज्यों में की गई छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपए की नकदी व गहने बरामद किए गए हैं।

सिक्किम की राजधानी गंगटोक से दबोचा

धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत वीरेंद्र कुमार को आज सिक्किम की राजधानी गंगटोक से दबोचा गया। बताया गया है कि आरोपी विधायक अपने साथियों संग एक कसीनो लीज पर लेने के मकसद से गंगटोक गया था। गिरफ्तार करने के बाद 50 वर्षीय वीरेंद्र कुमार को गंगटोक में मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करके बेंगलुरु की न्यायिक अदालत में पेश करने के लिए ट्रांजिट रिमांड हासिल किया गया।

कई आनलाइन सट्टेबाजी साइटें चला रहा आरोपी

ईडी के बेंगलुरु क्षेत्रीय कार्यालय ने बताया है कि ईडी की टीमों ने शुक्रवार को चित्रदुर्ग जिले में जहां छह परिसरों पर तलाशी ली, वहीं बेंगलुरु सिटी 10 ठिकाने खंगाले गए। इसके अलावा हुबली में एक और मुंबई में दो जगह व राजस्थान के जोधपुर में तीन जगह जांच पड़ताल की गई। ईडी के सूत्रों ने बताया कि अवैध आफलाइन और आनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े मामले में गोवा में पांच कैसीनो समेत आठ परिसरों की तलाशी ली गई। इस दौरान सामने आया है कि आरोपी अलग-अलग गेमिंग के नाम से कई आनलाइन सट्टेबाजी साइटें चला रहा है। ईडी अधिकारियों ने कहा, वीरेंद्र का एक अन्य सहयोगी केसी थिप्पेस्वामी दुबई से आनलाइन गेमिंग के संचालन की जिम्मेदारी संभाल रहा है।

12 करोड़ कैश, 6 करोड़ के गहने व 10 किलो चांदी बरामद

ईडी सूत्रों के मुताबिक छापेमारी के दौरान लगभग एक करोड़ की विदेशी मुद्रा सहित 12 करोड़ रुपए कैश, छह करोड़ रुपए के सोने के गहने, व लगभग 10 किलो चांदी बरामद की गई है। इसके अलावा 4 वाहन जब्त किए गए हैं। इसके अलावा वीरेंद्र कुमार के बेटे पृथ्वी एन राज व उसके भाई केसी नागराज के ठिकानों से प्रॉपर्टी से जुड़े कई कागजात भी बरामद किए गए हैं। बता दें कि केसी वीरेंद्र कुमार पप्पी, चित्रदुर्ग विधानसभा सीट (Chitradurga Assembly seat) से एमएलए हैं।

यह भी पढ़ें : Karnataka: बेंगलुरु में एमडीएमए क्रिस्टल बेचने के आरोप में एक विदेशी गिरफ्तार