Karnal News : तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा में उमड़ा देशभक्ति का सैलाब, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को किया सलाम

0
83
A wave of patriotism surged in the Tiranga Shaurya Samman Yatra, saluted the success of Operation Sindoor

(Karnal News) करनाल। देशभक्ति की भावना और बहादुर सैनिकों को नमन करते हुए गुरुवार को करनाल में तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के प्रतीक स्वरूप यह यात्रा शहर के 30 स्थानों से निकाली गई और शाम पांच बजे रामलीला ग्राउंड पर आकर एकत्रित हुई। हाथों में तिरंगा लिए हजारों लोगों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से पूरे वातावरण को गूंजायमान कर दिया।

यात्रा में विभिन्न सामाजिक, धार्मिक एवं राजनैतिक संगठनों के कार्यकर्ताओं, महिलाओं, युवाओं और बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। हल्की बारिश के बावजूद लोग कार्यक्रम स्थल पर डटे रहे। लोक संपर्क एवं भाषा विभाग के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों ने जनसमूह में नया जोश भर दिया।

कल्याण बोले- ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया

विधानसभा अध्यक्ष हरिवंद्र कल्याण ने यात्रा के समापन पर कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने मात्र तीन दिन में पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। यह भारत की सैन्य शक्ति और नेतृत्व की मजबूती का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया था, लेकिन सेना की निर्णायक कार्रवाई ने विश्व को भारत की ताकत का एहसास करा दिया।

तीन दिन में दुश्मन को जवाब: पूर्व सांसद भाटिया

पूर्व सांसद संजय भाटिया ने कहा कि इतिहास में ऐसा विरला उदाहरण है, जब किसी युद्ध में दुश्मन तीन दिन में ही हार मान गया हो। उन्होंने सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को सलाम करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की सैन्य रणनीति को नई पहचान दी है।

नेताओं ने की वीर सैनिकों के पराक्रम की सराहना

भाजपा प्रदेश महासचिव अर्चना गुप्ता, विधायक रामकुमार कश्यप, जगमोहन आनंद, योगेंद्र राणा, भगवानदास कबीरपंथी और मेयर रेणु बाला गुप्ता ने भी सेना के साहस और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की सराहना करते हुए इसे भारत की सैन्य और राजनीतिक इच्छाशक्ति का प्रमाण बताया। सभी ने एक सुर में कहा कि पाकिस्तान को अब भारत की शक्ति और दृढ़ संकल्प का अंदाजा हो गया है।

हर जिले में निकाली जाएंगी तिरंगा यात्राएं

विधायक रामकुमार कश्यप ने जानकारी दी कि हर विधानसभा क्षेत्र में तिरंगा यात्रा आयोजित की जाएगी। इंद्री में 18 मई को और उचानी गांव में 17 मई को यात्रा निकाली जाएगी।इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष प्रवीण लाठर, पूर्व मंत्री शशि पाल मेहता, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट वेदपाल, जिला प्रभारी भारत भूषण, पूर्व विधायक रमेश कश्यप सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Chandigarh News: सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के ‘चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ में चंद बरदाई बनकर

  • TAGS
  • No tags found for this post.