अमेरिका के अटलांटा में हुआ था प्रतियोगिता का आयोजन
Kaithal News (आज समाज) कैथल: अमेरिका के अटलांटा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स में हरियाणा के कैथल की बेटी स्नेहा ठाकुर ने सिल्वर मेडल जीतकर देश-प्रदेश का नाम रोशन किया। स्नेहा की इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। स्नेहा ठाकुर कैथल जिले के पूंडरी क्षेत्र में गांव फतेहपुर की रहने वाली है। स्नेहा के घसर पर बधाई देने वालों को तांता लगा हुआ है।
हलका विधायक सतपाल जांबा और गांव के सरपंच सोहनलाल वर्मा ने स्नेहा की इस उपलब्धि पर बधाई दी है। सरपंच ने कहा कि स्नेहा की सफलता से गांव की 23 अन्य बेटियों को भी खेल और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। स्नेहा की जीत ने यह साबित किया है कि सीमित संसाधन होने के बावजूद दृढ़ संकल्प से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
मेहनत और लगन से हासिल किया लक्ष्य
स्नेहा एक साधारण परिवार से हैं। उनके पिता कर्म सिंह ड्राइवर के रूप में काम करते हैं। परिवार में एक बड़ी बहन और एक छोटा भाई भी है। आर्थिक चुनौतियों के बावजूद स्नेहा ने अपनी मेहनत और लगन से भारतीय सेना में जगह बनाई।
ये भी पढ़ें : हरियाणा के गुरुग्राम में बनेगा देश का पहला डिज्नीलैंड पार्क