एनएच-152डी पर गांव चंदलाना के पास हुआ हादसा
Kaithal News (आज समाज) कैथल: हरियाणा के कैथल में आज सुबह एक सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई। हादसे में 2 युवकों के घायल होने का भी समाचार है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर हालत के चलते उनको पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। हादसा सुबह 10 बजे गांव चंदलाना गांव में एनएच-152डी पर हुआ। प्राप्त जानकारी अनुसार चारों युवक झज्जर जिले के धुलेड़ा गांव से अंबाला के बटेड़ी गांव एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
जैसे ही वे एनएच-152डी पर बने टोल प्लाजा के पास पहुंचे तो आगे जा रहा एक ट्रक अचानक हल्के वाहनों की लेन में आ गया। इससे उनकी कार सीधे ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
झज्जर से अंबाला के गांव बटेड़ी जा रहे थे युवक
घटना की सूचना मिलने पर ढांड थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों व घायलों को सिविल अस्पताल कैथल पहुंचाया। वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया और दो को इलाज के लिए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया है। मृतक युवकों की पहचान 20 वर्षीय अजय व 21 वर्षीय रौनक के रूप में हुई है। ये सभी एक ही कार में सवार होकर अंबाला के गांव बटेड़ी जा रहे थे।
ट्रक चालक के खिलाफ केस
पुलिस ने मृतक अजय के पिता के बयान पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ढांड थाने के जांच अधिकारी बलजोर सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी। मृतक व घायलों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर दो की मौत हो गई व दो घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। उधर, अजय के पिता विकास ने बताया कि वे दोनों युवक पढ़ाई पूरी करने के बाद घर पर ही रह रहे थे। अब एक रिश्तेदारी में शादी समारोह में जा रहे थे तो यह हादसा हो गया।
ये भी पढ़ें : पड़ोसी राज्यों के बीच जल विवाद नहीं होना चाहिए : हाईकोर्ट
ये भी पढ़ें : भारत ने पीओके में एयर स्ट्राइक कर आतंकी ठिकाने तबाह किए, कई आतंकी ढेर