K. Kamaraj Birth Anniversary: पीएम ने कांग्रेस के दिग्गज नेता को दी श्रद्धांजलि

0
66
K. Kamaraj Birth Anniversary
K. Kamaraj Birth Anniversary: पीएम ने कांग्रेस के दिग्गज नेता को दी श्रद्धांजलि

Prime Minister Narendra Modi, (आज समाज), नई दिल्ली: तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता थिरु के. कामराज (कुमारस्वामी कामराज) जी की आज जयंती है और इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। के कामराज का जन्म 15 जुलाई, 1903 को तमिलनाडु में हुआ था।

स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका में थे कामराज 

पीएम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, कुमारस्वामी कामराज (Kumaraswami Kamaraj) भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका में थे और स्वतंत्रता के बाद की हमारी यात्रा के प्रारंभिक वर्षों में उन्होंने अमूल्य नेतृत्व प्रदान किया। मोदी ने लिखा, के कामराज के महान आदर्श और सामाजिक न्याय पर जोर हम सभी को बहुत प्रेरित करते हैं।

1954 में मद्रास के मुख्यमंत्री बने कामराज

कुमारस्वामी कामराज 1937 में मद्रास विधान सभा के लिए निर्विरोध चुने गए और 1946 में पुन: निर्वाचित हुए। उसी वर्ष, वह भारत की संविधान सभा और बाद में 1952 में संसद के लिए भी चुने गए। कामराज 1954 में मद्रास के मुख्यमंत्री बने।

1976 में मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित

के कामराज ने 1963 में प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के समक्ष प्रस्ताव रखा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को पार्टी संगठन को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए मंत्री पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए। इस पहल को ‘कामराज योजना’ के नाम से जाना गया। राष्ट्र के प्रति उनकी सेवाओं के सम्मान में, उन्हें 1976 में मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें : PM Modi ने अनुभवी मैराथन धावक फौजा सिंह को दी भावभीनी श्रद्धांजलि