Jio Cheapest Plan : Jio यूज़र्स के लिए सबसे बेहतर प्लान जारी

0
256
Jio Launched 5 New Gaming Plans : JIO गेमिंग यूज़र्सके लिए अन्य सुविधाओं के साथ नए प्रीपेड प्लान जारी
Jio Launched 5 New Gaming Plans : JIO गेमिंग यूज़र्सके लिए अन्य सुविधाओं के साथ नए प्रीपेड प्लान जारी

Jio Cheapest Plan : Jio अपने यूज़र्स के लिए कई तरह के प्लान जारी करती है। प्रत्येक यूज़र्स अपनी सुविधा के अनुसार अपना डाटा प्लान आसानी से चुन सकता है। आज Jio का नेटवर्क पुरे भारत में फैला हुआ है जिसका लाभ लाखो यूज़र्स उठा रहे है। jio द्वारा अनेक सस्ते प्लान भी जारी किये है जिसे आप सिर्फ 100 रुपये में पा सकते हैं। इसमें आपको OTT सर्विसेज का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है।

Jio का 100 रुपये वाला रिचार्ज प्लान

रिलायंस जियो के इस 100 रुपये वाले प्लान की बात करें तो यह सिर्फ डेटा वाला प्लान है। जो 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ उपलब्ध है। इस प्लान में आपको टोटल 5GB डेटा दिया जा रहा है।

इसे रिचार्ज करने पर आपको JioHotstar का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा, जो 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलेगा। मोबाइल या टैबलेट के अलावा आप टीवी या लैपटॉप जैसे बड़े डिस्प्ले वाले डिवाइस पर भी 90 दिनों के लिए JioHotstar स्ट्रीम कर सकते हैं। जबकि कई अन्य प्लान JioHotstar का केवल मोबाइल सब्सक्रिप्शन देते हैं।

अगर आपको मौजूदा प्लान में मिलने वाले डेटा के अलावा अतिरिक्त डेटा की जरूरत है, तो आप डेटा-ओनली प्लान भी चुन सकते हैं। इन प्लान में आपको कॉलिंग या SMS का लाभ तो नहीं मिलता, लेकिन डेटा जरूर मिलता है।

Jio Rs 195 डेटा ओनली पैक

अगर आपको उतनी ही वैलिडिटी, ज्यादा डेटा और ज्यादा बेनिफिट वाला प्लान चाहिए, तो आप आसानी से 195 रुपये का प्लान चुन सकते हैं। जो अतिरिक्त 15 GB डेटा के साथ आता है; यानी यह डेटा-ओनली प्लान है। जिसे रिचार्ज करके आप इंटरनेट स्ट्रीम कर सकते हैं।

इसके अलावा आपको Jio के कई अन्य प्लान देखने को मिल जाएंगे। जिनकी कीमतें थोड़ी ज्यादा हो सकती हैं। लेकिन आपको मिलने वाले फायदे अलग होंगे।

 यह भी पढ़ें : Bank Holiday : 18 से 29 मई तक कितने दिन बैंक रहेंगे बंद ? आइये जाने