कहा- निस्वार्थ भाव से बिना वेतन भारतीय सेना के साथ मिलकर पाकिस्तान को सिखाएंगे सबक
Jind News (आज समाज) जींद: जिले के गांव थुआ के युवाओं ने सीमा पर जाने की इच्छा जताई है। युवाओं का कहना है कि वह भारतीय सेना के साथ मिलकर पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए तैयार है। उन्होंने इस बारे में पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से युवाओं ने कहा है कि वह निस्वार्थ भाव से बिना वेतन के लिए देश सेवा तैयार है। गांव के राजबीर सिंह थुआ ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा पहलगाम में निर्दोष लोगों को निशाना बनाया गया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ऐसी कायराना हरकतों का जवाब देने का समय आ गया है। युवा नेता सोनू ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का केंद्र है।
भारत में शांति के लिए आतंकवाद का खात्मा जरूरी
युवाओं का मानना है कि जब तक पाकिस्तान से आतंकवाद समाप्त नहीं होगा, तब तक भारत में शांति नहीं होगी। इसी कारण गांव के युवाओं ने सामूहिक निर्णय लिया है। युवाओं ने सरकार से आग्रह किया है कि उन्हें सरहद पर भेजकर देश सेवा का अवसर दिया जाए। इस अभियान में विकास, राहुल, मोनू, मलकित, रूपेश, अमित, सचिन, राकेश, पवन और सुरेंद्र सहित कई युवा शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: हरियाणा के सिरसा में हुआ मिसाइल हमला