- नगूरां चौंकी प्रभारी के आश्वासन के बाद मानी महिलाएं, खोला जाम
(Jind News) जींद। नगूरां गांव की अनुसूचित जाति की कालोनी में पिछले पांच दिनों से पीने के पानी की किल्लत को लेकर महिलाओं ने मंगलवार को सड़क के बीचोंंबीच खड़े होकर जींद-कैथल मार्ग पर गांव के बस स्टैंड पर जाम लगा दिया। महिलाओं का कहना था कि पिछले पांच दिनों से पीने के पानी की समस्या से परेशान है। सबमर्सीबल का स्टार्टर जला हुआ है लेकिन विभाग उसको ठीक करने की जहमत नहीं उठा रहा है।
नगूरां गांव में जींद-कैथल मार्ग पर जाम लगाए जाने की सूचना मिलते ही नगूरां चौंकी प्रभारी विनोद कुमार मौके पर पहुंचे तथा जलापूर्ति विभाग के जेई रोहित से महिलाओं की बात करवा करीब आधे घंटे से लगे जाम को खुलवाया। जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी लाइने लग गई।
जाम लगा लगा रही नगूरां स्थित अनुसूचित जाति की कालोनी की महिलाओं ने बताया कि करीब पांच दिनों से सबमर्सीबल की मोटर जली हुई थी, लेकिन विभाग के अधिकारियों को सूचना देने के बाद अधिकारियों ने सबमर्सीबल की जली मोटर को बदलने की जहमत नहीं उठाई। जिसके बाद कालोनी के लोगों ने अपने स्तर पर 15 सौ रूपये खर्च कर जली मोटर तो ठीक करवा दी लेकिन उसके बाद स्टार्टर में दिक्कत आ गई।
महिलाओं को पांच दिनों से पीने के पानी की किल्लत से परेशान होना पड़ रहा
बार-बार अधिकारियों को कालोनी में पीने के पानी की किल्लत को लेकर अवगत करवाया लेकिन अधिकारियों ने स्टार्टर तक को बदलने की जहमत नहीं उठाई। जिसके कारण कालोनी की महिलाओं को पांच दिनों से पीने के पानी की किल्लत से परेशान होना पड़ रहा है। कालोनी की महिलाओं का कहना है कि गर्मी के सीजन में उनको पीने के पानी के लिए दूर-दराज खेतों या फिर साथ लगती कालोनी का रूख करना पड़ रहा है।
जिसके कारण उनको काफ ी परेशानी झेलनी पड़ रही है। जाम लगा रही महिलाओं ने मामले को लेकर जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों से उनकी समस्या का जल्द से जल्द हल करने की मांग की है ताकि कालोनी के लोगों को पीने के पानी की किल्लत से परेशान न होना पड़े।
शाम तक पीने के पानी की किल्लत होगी दूर : जेई
जलापूर्ति विभाग के जेई रोहित ने बताया कि शाम तक नगूरां स्थित अनुसूचित जाति की कालोनी में लगे सबमर्सीबल के स्टार्टर को बदल दिया जाएगा। उसके बाद कालोनी के लोगों को पीने के पानी की किल्लत नहीं होगी। लोगों की पीने के पानी की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा।
यह भी पढ़े : Jind News : ईडी ने सफीदों में सीए कार्यालय को खंगाला