- पंप ऑपरेटर पर खेतों में पानी छोडऩे का ग्रामीणों ने लगाया आरोप
(Jind News) जींद। जुलाना क्षेत्र के करसोला गांव में पेयजल संकट गहरा गया है। पेयजल किल्लत को लेकर ग्रामीण जलघर पहुंचे। महिलाओं ने पेयजल किल्लत को लेकर मटके फोड़ कर रोष प्रकट किया। ग्रामीणों का कहना है कि पंप ऑपरेटर गांव की बजाए खेतों में पानी छोड़ रहा है। गांव में बहुत ही खारा पानी सप्लाई हो रहा है। जिसके चलते ग्रामीणों में चर्म और पेट के रोग हो रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि पांच साल से उन्हें नहर का पानी नही मिल रहा
सूचना पाकर जलघर में जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ सतीश नैन और जेई नवीन नेहरा पहुंचें और ग्रामीणों को एक माह बाद पानी मिलने का आश्वासन दिया तो ग्रामीण मान गए। ग्रामीणों ने बताया कि पांच साल से उन्हें नहर का पानी नही मिल रहा है। सप्लाई में ट्यूबवैल का पानी सप्लाई किया जा रहा है जिसका टीडीएस इतना ज्यादा है कि पानी किसी भी लिहाज से पीने लायक नही है।
ग्रामीणों की मांग है कि उन्हें पीने लायक पानी उपलब्ध करवाया जाए ताकि उन्हें हो रही परेशानी से निजात मिल सके। जनस्वास्थ्य विभाग जुलाना के एसडीओ सतीश नैन ने बताया कि पंप ऑपरेटर ने कोई गलती नही की है। अगर कोई सबूत मिलता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। ग्रामीणों को एक माह के अंदर पीने का पानी मिलेगा। पाइप लाइन के लिए टेंडर लगाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : Jind News : केमिस्ट को बिना चिकित्सक की पर्ची के एमपीटी किट बेचते गिरफ्तार किया