Jind News : जींद से ब्यास, अमृतसर के लिए चलाई जाए रेलगाड़ी

0
64
Jind News : जींद से ब्यास, अमृतसर के लिए चलाई जाए रेलगाड़ी
महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपने आए एसोसिएशन सदस्य।
  • दैनिक रेलयात्री वेलफेयर एसोसिएशन ने महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

(Jind News) जींद। दैनिक रेलयात्री वेलफेयर एसोसिएशन जिला प्रधान सुरेश पांचाल और सचिव सुरेंद्र कुमार ने मंडल रेल प्रबंधक दिल्ली डिवीजन के कार्यालय एवं उत्तर रेलवे महाप्रबंधक के कार्यालय में संबंधित अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने जींद क्षेत्र की रेल सेवाओं से संबंधित मांग पत्र सौंपे। प्रधान सुरेंद्र पांचाल और सचिव सुरेंद्र कुमार ने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि जींद से अमृतसर के लिए कोई गाड़ी उपलब्ध नही है। इसलिए जींद से ब्यास अमृतसर के लिए एक दैनिक ट्रेन शुरू की जाए।

एक नई ट्रेन के संचालन की मांग

वहीं जींद से चंडीगढ़ के लिए एक नई ट्रेन के संचालन की मांग की गई है। जिससे राज्य की राजधानी में आना जाना सुगम हो। वहीं ट्रेन नंबर 14023-14024 कुरुक्षेत्र दिल्ली के रैक केवल आठ कोच का है। इसे मेमू रैक में बदल कर कम से कम 12 कोच के साथ संचालन किया जाए। जींद स्टेशन पर स्थित पार्किंग का एरिया बहुत कम है। इसे बढ़ाने की मांग की गई। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि रेलवे अधिकारियों ने इन पर सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़े : ATM Fraud : अगर आप भी करते है ATM का प्रयोग तो हो जाये सावधान